scriptफोन पर सुन रहा है कोर्इ आपकी बातें, आईबी ने गृह मंत्रालय को जारी किया अलर्ट | IB Alert: Beware from Smartphone, Someone might be listening | Patrika News
71 Years 71 Stories

फोन पर सुन रहा है कोर्इ आपकी बातें, आईबी ने गृह मंत्रालय को जारी किया अलर्ट

आईबी ने स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर गृह मंत्रालय और अद्र्धसैनिक संगठनों को चिंता जाहिर की है। सलाह दी है कि सभी मंत्रालयों के अधिकारी मोबाइल का इस्तेमाल कम करें।

May 28, 2016 / 08:36 am

Abhishek Pareek

Smartphone
यदि आप सोचते हैं कि स्मार्टफोन पर बातचीत गोपनीय है तो धोखा खा सकते हैं। उसे कोई और भी सुन रहा होता है। वहीं मामला यदि राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ा हो तो यह बात और भी भयावह हो सकती है। आईबी की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ। आईबी ने स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर गृह मंत्रालय और अद्र्धसैनिक संगठनों को चिंता जाहिर की है। सलाह दी है कि सभी मंत्रालयों के अधिकारी मोबाइल का इस्तेमाल कम करें। चीन से आयातित स्मार्ट फोन में एक ऐसा वायरस डाला जाता है, जिसके जरिए सूचनाएं चुराने में मदद मिलती है।

सुरक्षित हों एप्लिकेशनचीन से आयातित स्मार्ट फोन नहीं हैं सुरक्षित

सिर्फ ऐसे मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल करें जिन्हें सुरक्षित घोषित किया गया हो। अनजान एप डाउनलोड न करें।लैंडलाइन फोन से संपर्क बनाएं

अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स को न उठाएं, पहले नंबर की जांच करें, हो सके तो लैंडलाइन फोन से संपर्क बनाएं।ऐसे सुनेंगे आपकी बात

चीन से आयात होने वाले अधिकतर स्मार्ट फोन्स में एक वायरस डाला जाता है जिससे रजिस्टर्ड यूजर की जानकारी चोरी की जा सके। इसकी मदद से बातचीत किसी भी एप के डाटा में सेव हो जाती है, जिसे आसानी से हैक कर सकते हैं।
गोपनीयता बनाए रखें

गोपनीय बैठकों और ब्रीफिंग में स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करें। कंप्यूटरों और लेपटॉप से फोन को न जोड़ें।

मोबाइल का प्रयोग कम

संवेदनशील कॉल्स के लिए स्मार्टफोन का कम इस्तेमाल करें, हो सके तो इससे बातचीत ना करें।पहले भी जारी किया है सर्कुलर

गृह मंत्रालय की ओर से पहले से ही ऐसी घटनाओं की आशंकाओं के चलते सभी अद्र्धसैनिक व सुरक्षा संगठनों को ‘प्रूडेंट स्मार्ट फोन सिक्युरिटी नाॅर्म्स नामक सर्कुलर जारी किया जा चुका है। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में पिछले साल संसद में जानकारी दी थी कि पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई म्यूजिक और गेमिंग ऐप में मैलवेयर इम्बैडिंग कर भारतीय सेना व सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों का फोन हैक करने की कोशिश कर रही है। ऐसे में इन एप्स के जरिए स्मार्टफोन्स का डाटा चुराया जा रहा है।

Home / 71 Years 71 Stories / फोन पर सुन रहा है कोर्इ आपकी बातें, आईबी ने गृह मंत्रालय को जारी किया अलर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो