scriptImd Weather Forecast: CM चंद्रबाबू नायडू की शपथ का स्वागत करने आ रहा है तूफान, पांच दिन तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने का पूर्वानुमान | Patrika News
राष्ट्रीय

Imd Weather Forecast: CM चंद्रबाबू नायडू की शपथ का स्वागत करने आ रहा है तूफान, पांच दिन तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने का पूर्वानुमान

Weather Forecast: भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार से अगले पांच दिनों तक आंध्रप्रदेश में कई जगह आंधी, बारिश और तूफान का पूर्वानुमान लगाया है। पांच दिनों तक 30 से 40 किलो मीटर प्रतिघंटा की गति से हवाएं चलेंगी और इसी के बीच मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण का भी कार्यक्रम होगा।

हैदराबादJun 11, 2024 / 06:41 pm

Anand Mani Tripathi

Imd Weather Forecast:उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में अगले पांच दिन में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को यह जानकारी दी। गौरतलब है​ कि प्रदेश में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू बुधवार को ही शपथ भी लेने जा रहे हैं। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और गणमान्य व्यक्ति हिस्सा लेंगे।
मौसम विभाग ने यहां एक दैनिक मौसम रिपोर्ट में कहा कि अगले सात दिन में उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में कुछ स्थानों या एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में तटीय आंध्र प्रदेश के एक या दो स्थानों पर और रायलसीमा में कुछ स्थानों पर बारिश हुई तथा यनम का मौसम शुष्क रहा।

Hindi News/ National News / Imd Weather Forecast: CM चंद्रबाबू नायडू की शपथ का स्वागत करने आ रहा है तूफान, पांच दिन तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने का पूर्वानुमान

ट्रेंडिंग वीडियो