scriptग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग में सुधार, 20 फीसदी बढ़ी मेटल्स की कीमतें | Improvement in global manufacturing, prices of metals increased by 20 percent | Patrika News
राष्ट्रीय

ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग में सुधार, 20 फीसदी बढ़ी मेटल्स की कीमतें

Global Manufacturing : मार्च 2024 से अब तक 12 प्रतिशत से अधिक बीएसई मेटल इंडेक्स चढ़ा। एक साल में 50 फीसदी की तेजी आई है। लंदन मेटल एक्सचेंज पिछले डेढ़ माह में 15 प्रतिशत से अधिक चढ़ा, मेटल की कीमतों में तेजी से आई है।

नई दिल्लीApr 19, 2024 / 09:33 am

Shaitan Prajapat

Global Manufacturing : चीन और अमरीका में मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों और औद्योगिक उत्पादन में सुधार होने से चांदी, कॉपर, एल्युमीनियम सहित सभी बेस मेटल्स की कीमतें दो महीने से कम समय में ही 20 प्रतिशत तक बढ़ गई है। इन मेटल्स की कीमतें फिर से कई वर्षों की ऊंचाई पर पहुंच गए हैं, जिससे कंज्यूमर ड्यूरेबल्स प्रोडक्ट्स के साथ ऑटोमोबाइल्स और अन्य मेटल प्रोडक्ट्स की कीमतें बढऩे की आशंका है। हालांकि बेस मेटल्स की कीमतों में हुई बढ़तरी से मेटल स्टॉक्स की चांदी हो गई है। एक महीने में ही वेदांता, हिन्दुस्तान जिंक और हिन्दुस्तान कॉपर जैकी कंपनियों के स्टॉक्स करीब 40 प्रतिशत उछल चुके हैं।
अब इजरायल और ईरान के बीच जंग के हालात से सप्लाई चेन में रुकावट आने की आशंका है, जिससे बेस मेटल्स की कीमतें और बढ़ने का अनुमान है। ऐसे में ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज मेटल स्टॉक्स को लेकर बुलिश है। जर्मनी में उत्पादन गतिविधियां बढ़ीं। भारत में भी मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 59.1 पर जा पहुंचा। अमरीका में मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों मार्च में डेढ़ साल में सबसे अधिक बढ़ी, वहीं चीन में मैन्युफैक्चरिंग पीएमआइ 6 महीने में पहली बार मार्च में बढ़ा। इससेे भारत सहित दुनियाभर में मेटल का उत्पादन करने वाली कंपनियों के शेयर में जबरदस्त तेजी आई है।

बेस मेटल्स की इतनी हो गई कीमतें

मेटल कीमत बढ़ोतरी
टिन 3263 20.9 फीसदी
जिंक 247 19.9 फीसदी
एल्युमीनिम 237 17.9 फीसदी
कॉपर 837 16.6 फीसदी
चांदी 84,120 15.2 फीसदी
निकल 1526 12.3 फीसदी
लेड 188 8.5 फीसदी
(प्रति किलो कीमतें रुपए में, 01 मार्च, 2024 के बाद बढ़े दाम, स्रोत: एमसीएक्स)

मेटल स्टॉक्स में शानदार तेजी

कंपनी तेजी
वेदांता 46.6 फीसदी
हिन्दुस्तान जिंक 38.3 फीसदी
हिंडाल्को 15.5 फीसदी
टाटा स्टील 8.40 फीसदी
हिन्द कॉपर 37.0 फीसदी
नाल्को 32.4 फीसदी
सेल 18.8 फीसदी
एनएमडीसी 18.3 फीसदी
(एक माह में आई तेजी)

भारतीय शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट जारी

कमजोर ग्लोबल संकेतों और भू-राजनीतिक संकट के साथ बॉन्ड यील्ड बढ़ने से भारतीय शेयर बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट में बंद हुआ। भारी उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार के अंतिम दो घंटे में शेयर बाजार में तेज बिकवाली हुई, जिससे सेंसेक्स 455 अंक लुढ़कर 72,489 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 22,000 के नीचे लुढ़क गया। निफ्टी 152 अंक यानी 0.69 प्रतिशत टूटकर 21,996 के स्तर पर रहा। मीडिया को छोडक़र सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए।

Home / National News / ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग में सुधार, 20 फीसदी बढ़ी मेटल्स की कीमतें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो