scriptदेश में वैक्‍सीनेशन की रफ्तार हुई और तेज, आंकड़ा पहुंचा 160 करोड़ के पार | India crosses 160 crore Covid vaccine mark | Patrika News

देश में वैक्‍सीनेशन की रफ्तार हुई और तेज, आंकड़ा पहुंचा 160 करोड़ के पार

Published: Jan 21, 2022 07:38:44 am

Submitted by:

Mahima Pandey

भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 160 करोड़ के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 19 जनवरी तक देश में 70,93,56,830 कोरोना के सैम्पल की जांच की गई है.

India crosses 160 crore Covid vaccine mark

India crosses 160 crore Covid vaccine mark

देश में कोरोना की रफ्तार भले बढ़ रही है, परंतु केंद्र सरकार भी इसे रोकने के प्रयासों में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। देश में आज कोरोना के मामले 3 लाख का आंकड़ा पार कर गए , वहीं, 491 लोगों की मौत हो गई। इस बीच एक अच्छी खबर ये है कि आज देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़े कुल डोज 160 करोड़ का आंकड़ा पार कर गए हैं। पिछले 24 घंटे में 73 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन के डोज लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को जानकारी दी कि भारत में COVID-19 वैक्सीन के डोज 160 करोड़ का आंकड़ा पार कर गए हैं।
160 करोड़ से अधिक लगे वैक्सीन के डोज

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘दुनियाभर में वैक्सीनेशन का सबसे बड़ा कैम्पैन पीएम मोदी के नेतृत्व में एक नई ऊंचाई छू रहा है। भारत में कोविड 19 वैक्सीन के कुल 160 करोड़ से अधिक डोज लगाए जा चुके हैं।’ इसके बाद उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद कृपया उचित नियमों का पालन करें।

यह भी पढ़े – 50 हजार पार हुआ कोरोना, जांच से बच रहे लोग, 24 घंटे में 80 हजार का टेस्ट


https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw
अब तक कितने सैम्पल की हुई जांच?

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक कुल 70,93,56,830 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। वहीं, 19 जनवरी को 19,35,180 सैम्पल की जांच हुई थी। इसके साथ ही देशभर में कोरोना के कुल मामले 3,82,18,773 हो गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 3,17,532 नए मामले सामने आए हैं जबकि 2,23,990 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 491 लोगों की मौत हुई है जिससे कुल मौतों का आंकड़ा 4,87,693 पहुँच गया है।

संक्रमण दर 16.41 प्रतिशत

ताजा आंकड़ों के अनुसार दैनिक संक्रमण दर 16.41 प्रतिशत है, वहीं, साप्ताहिक दर 16.06 प्रतिशत दर्ज की गई है। केरल में हालात अन्य राज्यों की तुलना में काफी गंभीर नजर या रहे हैं। यहाँ संक्रमण दर 37 प्रतिशत पहुँच गया है।

यह भी पढ़े – राजस्थान में मिले कोरोना के 13398 नए मामले, 12 की मौत, जानें जिलों का हाल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो