scriptIndia vs Canada issue Canada advised its citizens not to go to Jammu and Kashmir | India vs Canada issue: एक बार फिर बौखलया कनाडा , अपने नागरिकों को 'जम्मू-कश्मीर नहीं जानें की दी सलाह | Patrika News

India vs Canada issue: एक बार फिर बौखलया कनाडा , अपने नागरिकों को 'जम्मू-कश्मीर नहीं जानें की दी सलाह

locationनई दिल्लीPublished: Sep 20, 2023 08:02:43 am

Submitted by:

Shivam Shukla

India vs Canada Issue: कनाडाई सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा, ''जम्मू कश्मीर न जाएं क्योंकि यहां आतंकवाद, उग्रवाद, नागरिक अशांति और अपहरण का खतरा है।''

India vs Canada Issue
India vs Canada Issue

India vs Canada Issue: भारत और कनाडा के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को भारत ने पांच दिनों के अंदर कनाडा के हाई कमीश्नरों को देश छोड़ने की बात कही है। इसी बीच कनाडा ने अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। कनाडा ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि कनाडाई नागरिक जम्मू कश्मीर के दौर पर नहीं जाएं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.