नई दिल्लीPublished: Feb 09, 2023 11:14:09 am
Prabhanhu Ranjan
Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां किराए के एक मकान में एक ही परिवार के पांच सदस्य संदिग्ध स्थिति मृत मिले। मरने वालों में पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल है। यहह परिवार उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
Jammu Kashmir News: पति-पत्नी और तीन बच्चे, पांचों की लाश किराए के एक मकान में मिले। मामला जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का है। एक ही परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मरने वालों में एक बच्चा 1से 2 दिन का था और अन्य दो बच्चों की उम्र 5 से 7 साल के करीब थी। जबकि बच्चों के पिता की उम्र 35 जबकि मां की उम्र 30 वर्ष थी। ये पूरा परिवार उत्तरप्रदेश के बिजनौर का रहने वाला था। जो जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में रोजी-रोटी के किराए के मकान में रह रहा था। बुधवार को कुपवाड़ा स्थित अपने किराए के मकान में तीन बच्चों सहित एक परिवार के पांच सदस्य मरे पाए गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।