scriptJK Earthquake :48 घंटे में चौथी बार धूंजी जम्मू कश्मीर की धरती, करगिल में भी आया भूकंप | JK Kistwar Earthquake hits Jammu and Kashmir for the fourth time in 48 hours Earthquake hits Kargil too | Patrika News
राष्ट्रीय

JK Earthquake :48 घंटे में चौथी बार धूंजी जम्मू कश्मीर की धरती, करगिल में भी आया भूकंप

Earthquake in Jammu And Kashmir: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ (Kishtwar) में पिछले 48 घंटे में चार बार भूकंप (Earthquake) आ चुका है। इसके कारण पूरे इलाके में दहशत फैली हुई है। करगिल (Kargil) में भी शनिवार को भूकंप आया था।

जम्मूApr 07, 2024 / 09:30 am

Anand Mani Tripathi

jk_kistwar_earthquake_hits_jammu_and_kashmir_for_the_fourth_time_in_48_hours_earthquake_hits_kargil_too.png

Earthquake in Jammu And Kashmir:जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ भूकंप के झटकों से पिछले 48 घंटे के दौरान चार बार हिल चुका है। सबसे पहले शुक्रवार शाम 5.20 बजे 3.8 तीव्रता का भूकंप आया। देर रात 11 बजे फिर से 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। शनिवार दोपहर करीब तीन बजे फिर से 3.8 तीव्रता का भूकंप आया है। रविवार सुबह 2.47 फिर से 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। इसके कारण पूरा किश्तवाड़ दहशत में है।

पिछले 48 घंटे में लगातार आए भूकंप के कारण किश्तवाड़ के लोगों के मन में डर बैठ गया है। फिलहाल चारों भूकंप से ही किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ हैं। पुलिस ने भी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं दी है। पहले दो भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था। शनिवार को आए भूकंप का केंद्र 5 किलोमीटर की गहराई में था और अब रविवार को आए भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था।

लददाख में आया भूकंप

राष्ट्रीय भूकंप केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार लददाख के करगिल जिले में शनिवार रात 11 बजे आए भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर गहराई में था। इसकी तीव्रता 3.4 थी। फिलहाल लेह लददाख में भी कहीं से किसी प्रकार की हानि की कोई सूचना नहीं है। इससे पहले लेह में भी शुक्रवार को भूकंप आया था।

https://twitter.com/KirenRijiju?ref_src=twsrc%5Etfw

Home / National News / JK Earthquake :48 घंटे में चौथी बार धूंजी जम्मू कश्मीर की धरती, करगिल में भी आया भूकंप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो