scriptJK : गोला-बारूद के साथ आतंकी सहयोगी | JK: Terrorist associates with ammunition | Patrika News
राष्ट्रीय

JK : गोला-बारूद के साथ आतंकी सहयोगी

सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान के दौरान एक पिस्तौल, पिस्तौल की एक मैगजीन और राउंड सहित कुछ हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए ।

जम्मूMay 13, 2024 / 10:59 am

Anand Mani Tripathi

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों ने रविवार को एक संयुक्त अभियान के दौरान आतंकवादियों के एक सहयोगी को हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने बांदीपोरा में संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया। सुरक्षाबलों के इस तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों का एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से एक पिस्तौल, पिस्तौल की एक मैगजीन और राउंड सहित कुछ हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए है। इस सिलसिले में पेठकोटे थाना में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Hindi News/ National News / JK : गोला-बारूद के साथ आतंकी सहयोगी

ट्रेंडिंग वीडियो