scriptKarnataka cm siddaramaiah cabinet implemented all five guarantees promises 200 unit electricity free | कर्नाटक कैबिनेट का फैसला, सभी पांच गारंटी 1 जुलाई से होंगी लागू, जानें क्या हैं ये योजनाएं | Patrika News

कर्नाटक कैबिनेट का फैसला, सभी पांच गारंटी 1 जुलाई से होंगी लागू, जानें क्या हैं ये योजनाएं

locationनई दिल्लीPublished: Jun 02, 2023 04:44:05 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

Karnataka Cabinte Meeting: शुक्रवार (2 जून) को कर्नाटक के मंत्रिमंडल की मीटिंग हुई। मीटिंग के बाद सीएम सिद्धारमैया ने कहा जो वादे हमने किए थे, वो सभी वादे एक जुलाई से राज्य में लागू की जाएंगी।

sid_cab.jpg

Karnataka Cabinte Meeting: सिद्धरमैया मंत्रिमंडल ने पांच गारंटी को लागू करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आज कहा- हमने आज कैबिनेट की बैठक की, जिसमें पांच वादों पर विस्तार से चर्चा की गई। हमने मिलकर तय किया है कि सभी पांचों गारंटियों को चालू वित्त वर्ष में लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष, और अब उपमुख्यमंत्री, डीके शिवकुमार ने गारंटी कार्ड पर हस्ताक्षर किए थे और सभी वादों को लागू करने और लोगों तक यह सुनिश्चित करने का वादा किया था। सीएम ने कहा- 200 यूनिट मुफ्त बिजली की गारंटी पर काम 1 जुलाई से शुरू होगा। 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। जिन उपभोक्ताओं ने जुलाई तक बिल का भुगतान नहीं किया है, उन्हें हर हाल में देना होगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.