कूनो नेशनल पार्क पर चिलचिलाती गर्मी का कहर, मादा चीता ज्वाला के 2 और शावकों की मौत
नई दिल्लीPublished: May 25, 2023 05:39:05 pm
मध्यप्रदेश का कूनो नेशनल पार्क लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। गुरुवार को मादा चीता ज्वाला के 2 और शावक की मौत हो गई है। मंगलवार को भी एक शावक की मौत हुई थी। कूनो नेशनल पार्क में अब तक कुल छह चीतों की मौत हुई है। ज्वाला नामक मादा चीता ने चार शावकों को जन्म दिया था ।


मादा चीता ज्वाला के एक और शावक की मौत
मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका के चीतों को छोड़ा गया। अब एक बार फिर कूनो नेशनल पार्क सुर्खियों में आ रहा है। चिलचिलाती गर्मी के बीच मादा चीता ज्वाला के आज दो शावकों ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि, वो कमजोर था। और डाक्टरों की निगरानी में था। 24 मार्च को मादा चीता ज्वाला ने 4 शावकों को जन्म दिया था। 23 मई को पहले शावक की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि, प्रथमदृष्टया शावक की मृत्यु कमजोरी से होना माना जा रहा है। शुरू से ही यह शावक सुस्त रहता था। सबसे छोटा और कम सक्रिय था। और आज फिर 2 शावकों ने दम तोड़ दिया।