राष्ट्रीय

मुंह के कैंसर से 2022 में 4,670 करोड़ का नुकसान, टाटा मेमोरियल रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

Oral Cancer : कैंसर न केवल लोगों को सेहत को प्रभावित करता है बल्कि आर्थिक रूप से भी बड़ा नुकसान पहुंचता है। मेमोरियल अस्पताल द्वारा 100 मरीजों पर किए अध्ययन के मुताबिक ओरल कैंसर से होने वाली अकाल मृत्यु के कारण लोगों ने 671 साल अपनी जि़ंदगी के गंवा दिए हैं।

नई दिल्लीMay 05, 2024 / 01:28 pm

Shaitan Prajapat

Oral Cancer : कैंसर न केवल लोगों को सेहत को प्रभावित करता है बल्कि आर्थिक रूप से भी बड़ा नुकसान पहुंचता है। एक अध्ययन के मुताबिक देश में 2022 में ही मुंह के कैंसर के कारण होने वाली मौतों के कारण अर्थव्यवस्था को करीब 4670 करोड़ रुपए (5.6 बिलियन डॉलर) का नुकसान हुआ। यह संयुक्त सकल घरेलू उत्पाद का 0.18 फीसदी है। इसे लेकर टाटा मेमोरियल अस्पताल द्वारा 100 मरीजों पर किए अध्ययन के मुताबिक ओरल कैंसर से होने वाली अकाल मृत्यु के कारण लोगों ने 671 साल अपनी जि़ंदगी के गंवा दिए हैं।

अनमोल जिंदगी के साथ कैंसर इकॉनमी के लिए भी घातक

अध्ययन के मुताबिक यदि किसी की मौत 42 की उम्र में कैंसर से हुई और यदि वह रोगमुक्त होता, तो 62 साल जीता। ऐसे में उसने जीवन के 20 साल गंवा दिए, साथ ही इन 20 सालों में वह जो कमाता, उसकी भी क्षति हुई। यानी अनमोल जिंदगी के साथ-साथ कैंसर इकॉनमी के लिए भी घातक हो रहा है।

हर साल 1 लाख लोगों को मुंह का कैंसर

एडवांस्ड सेंटर फॉर ट्रीटमेंट रिसर्च एंड एजुकेशन इन कैंसर के निदेशक डॉ. पंकज चतुर्वेदी के अनुसार हर साल 1 लाख लोग मुंह के कैंसर से ग्रस्त होते हैं। इनमें 50 फीसदी लोगों की मौत 13 माह के भीतर हो जाती है। इसका सबसे बड़ा कारण है बीमारी का देर से पता होना। नए और पुराने कैंसर के मामले मिलाकर साल भर में लगभग 60 हजार लोगों की मौत हो जाती है।

Hindi News / National News / मुंह के कैंसर से 2022 में 4,670 करोड़ का नुकसान, टाटा मेमोरियल रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.