scriptCovid-19 Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 41 हजार से ज्यादा मामले, मुंबई में आए 7895 नए केस | Maharashtra records 41327 fresh covid cases in 24 hours and 29 died | Patrika News
राष्ट्रीय

Covid-19 Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 41 हजार से ज्यादा मामले, मुंबई में आए 7895 नए केस

Covid-19 Update: महाराष्ट्र में कोरोना कोरोना के आज 41,327 नए मामले सामने आए हैं। वहीं मुंबई में 7 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। मुंबई में कोरोना की टेस्टिंग में भी कमी आई है। जानिए क्या है मुंबई समित पूरे महाराष्ट्र के हाल

नई दिल्लीJan 17, 2022 / 06:45 am

Arsh Verma

corona

जिले भर में बीते 14 दिन में मिले करीब साढ़े सात हजार आईएलआई मरीज

Covid-19 Update: महाराष्ट्र में कोरोना की लहर अपना असर दिखा रही है। रविवार यानी 16 जनवरी को महाराष्ट्र में कोरोना ने 40 हजार का आंकड़ा पार कर दिया।पिछले चौबीस घंटे में महाराष्ट्र में 41,327 नए कोविड केस सामने आए। हालांकि 40,386 लोग कोरोना से ठीक भी हुए। कोरोना से मरने वालो की बात करे तो यहां पिछले 24 घंटे में 29 लोगों ने अपनी जान गवा दी। पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र में कोरोना का आंकड़ा हर रोज चालीस हजार को पार कर रहा है।
Omicron का हाल:
महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है। राज्य में ओमिक्रॉन से जुड़े हालात की बात करें तो रविवार को ओमिक्रॉन के 8 केस सामने आए। इन सारे मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलोजी में हुई। अब तक महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 1738 केस सामने आ चुके हैं और 932 मरीज ओमिक्रॉन से ठीक भी हो चुके हैं। ओमिक्रॉन के मामले में काफी राहत है। वरना पिछले दो दिनों से लगातार ओमिक्रॉन के सौ से ज्यादा केस सामने आ रहे थे।

मुंबई का हाल:
बात अगर मुंबई की करें तो यहां रविवार को कोरोना के 7,895 नए मामले दर्ज हुए हैं, जबकि संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो गई। मुंबई में आज 21,025 मरीज डिस्चार्ज हुए। कोरोना के 7,895 मरीजों में से 688 मरीज अस्पताल में दाखिल हैं। 38,127 बेड में 5,722 बेड फिलहाल इस्तेमाल में हैं। मुंबई में अभी 54 इमारतें सील की गई हैं, जबकि आज एक भी एक्टिव कंटेनमेंट जोन नहीं है। मुंबई में आज 57,534 लोगों की टेस्टिंग की गई। एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 60,371 है।

यह भी पढ़ें

दिल्ली में संक्रमण दर 27% के पार, पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 18286 नए मामले



टेस्टिंग में आई कमी लेकिन मामले लगातार बढ़ रहे हैं:
जनवरी महीने के पहले दो हफ्तों तक बीएमसी (BMC) की तरफ से रोजाना औसतन 70 हजार के करीब टेस्ट किए जा रहे थे, लेकिन बीते एक हफ्ते के आंकड़े यह बताते हैं कि टेस्टिंग के आंकड़े में 16 हजार तक की गिरावट दर्ज की गई है। जहां एक तरफ टेस्टिंग और ट्रेसिंग में कमी की गई है, तो वहीं दूसरी तरफ शहर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर में इजाफा हुआ है। आंकड़ों के लिहाज से बीते छह महीने में शहर में कोरोना से सबसे ज्यादा मृत्यु दर्ज की गई है।

Home / National News / Covid-19 Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 41 हजार से ज्यादा मामले, मुंबई में आए 7895 नए केस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो