scriptMan mistakenly boards Indigo flight to Udaipur instead of Patna, DGCA ordered an inquiry | पटना जाने वाले यात्री को इंडिगो के विमान ने पहुंचाया उदयपुर, DGCA ने दिए जांच के आदेश | Patrika News

पटना जाने वाले यात्री को इंडिगो के विमान ने पहुंचाया उदयपुर, DGCA ने दिए जांच के आदेश

locationनई दिल्लीPublished: Feb 03, 2023 06:44:40 pm

पटना जाने वाले यात्री को इंडिगो के विमान ने उदयपुर पहुंचा दिया, जिसको लेकर DGCA ने जांच के आदेश दिए हैं। पिछले 20 दिन में इंडिगो की फ्लाइट में इस तरह का ये दूसरा मामला है। इससे पहले इंदौर जाने वाला यात्री गलत फ्लाइट में बैठकर नागपुर पहुंच गया था।

man-mistakenly-boards-indigo-flight-to-udaipur-instead-of-patna-dgca-ordered-an-inquiry.png
Man mistakenly boards Indigo flight to Udaipur instead of Patna, DGCA ordered an inquiry
दिल्ली से पटना जाने वाले यात्री इंडिगो एयरलाइन्स के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा है। यात्री की पहचान अफसर हुसैन के रूप में हुई है, जिन्हें इंडिगो की फ्लाइट के जरिए नई दिल्ली से पटना जाना था। लेकिन उन्हें इंडिगो की दूसरी फ्लाइट में बोर्ड करा दिया गया, जिसके कारण वह अपने गंतव्य से लगभग 1400 किलोमीटर दूर उदयपुर पहुंच गए। यह घटना सोमवार 30 जनवरी की बताई जा रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.