नई दिल्लीPublished: May 28, 2023 07:29:06 am
Shaitan Prajapat
New Parliament Building: नए संसद भवन में देश के अलग-अलग हिस्सों की मूर्तियां और आर्ट वर्क बनाए गए हैं। निर्माण के लिए देशभर से अनोखी सामग्रियों को जुटाया गया है। आइए जानते है नई संसद के लिए कहां-कहां से नायाब चीजें लाई गईं।
New Parliament Building: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 28 मई रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन करने जा रहे है। चार मंजिल केे लोकतंत्र के मंदिर की इमारत बेहद खूबसूरत है। प्रधानमंत्री ने इसका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नई संसद की भव्यता की झलक नजर आ रही है। नई संसद के लिए राजस्थान का संगमरमर, नागपुर से सागौन की लकड़ी, इंदौर का अशोक चक्र सहित कई नायाब चीजें लाई गई है। इसके निर्माण के लिए देशभर से अनोखी सामग्रियों को जुटाया गया है। इन नायाब चीजों में एक भारत श्रेष्ठ भारत की सच्ची भावना को दर्शाता है। चलिए जानते हैं कि नए संसद भवन को बनाने में किस प्रदेश से कौन-कौन सा सामाना मंगवाया गया है।