scriptNational Herald Case: ED के सामने पेश हुए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, यंग इंडिया ऑफिस में फिर शुरू हुई छापेमारी | national herald case ed resumes searches at young indian office after Congress leader mallikarjun kharge arrival | Patrika News
राष्ट्रीय

National Herald Case: ED के सामने पेश हुए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, यंग इंडिया ऑफिस में फिर शुरू हुई छापेमारी

National Herald Case: प्रवर्तन निदेशालय यानी ED न्यूज पेपर नेशनल हेराल्ड की होल्डिंग कंपनी यंग इंडियन के ऑफिस में छापेमारी कर रही है। ED यह छापेमारी कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में कर रही है। इससे पहले ED ने छापेमारी के बाद ऑफिस को अस्‍थाई रूप में सील कर दिया था।

Aug 04, 2022 / 05:57 pm

Abhishek Kumar Tripathi

national-herald-case-ed-resumes-searches-at-young-indian-office-after-congress-leader-mallikarjun-kharge-arrival.jpg

National Herald Case: Congress leader Mallikarjun Kharge appears before ED, raids resume at Young India office

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। आज न्यूज पेपर नेशनल हेराल्ड की होल्डिंग कंपनी यंग इंडियन के ऑफिस में ED लगातार दूसरे दिन छापेमारी कर रही है। इससे पहले बीते दिन 3 अगस्त को ED छापेमारी कर चुकी थी, जिसके बाद ऑफिस को अस्‍थाई रूप में सील कर दिया था। इसके बाद आज दूसरे दिन कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के ऑफिस पहुंचने के बाद के बाद फिर से छापेमारी शुरू हुई। दरअसल मल्लिकार्जुन खड़गे कंपनी के प्रमुख अधिकारी है, जिसके कारण ED यंग इंडियन के ऑफिस पर छापेमारी के दौरान उनकी उपस्थिति की मांग की थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यंग इंडिया कंपनी के शेयरहोल्डर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी का भी नाम शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष के पास यंग इंडिया कंपनी में सोनिया गांधी के पास 38% की हिस्सेदारी है।

हवाला लेन-देन के मिले सबूत!
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय को थर्ड पार्टी व नेशनल हेराल्ड से जुड़ी संस्थाओं के बीच हवाला लेन-देन के सबूत मिले हैं। हालांकि इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
 

सच्चाई को बैरिकेड नहीं किया जा सकता

इससे पहले राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम डरेंगे। हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरेंगे, कर लें जो करना है। मेरा काम देश की रक्षा करना, लोकतंत्र की रक्षा करना वो मैं करता रहुंगा। इसके बाद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा सच्चाई को बैरिकेड नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री से नहीं डरता, मैं हमेशा देश हित में काम करता रहूंगा। सुन लो और समझ लो!
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1555085787619676161?ref_src=twsrc%5Etfw

Home / National News / National Herald Case: ED के सामने पेश हुए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, यंग इंडिया ऑफिस में फिर शुरू हुई छापेमारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो