scriptइस साल नए रिकॉर्ड कायम करेगा भारतीय ई-कॉमर्स बाजार | new records will be made by the indian e commerce market this year | Patrika News
नई दिल्ली

इस साल नए रिकॉर्ड कायम करेगा भारतीय ई-कॉमर्स बाजार

 पहले एक घंटे में ही फ्लिपकार्ट पर 5 लाख उत्पादों की बिक्री हुई। स्नैपडील और अमेजन भी इस बिक्री अभियान का हिस्सा हैं।

नई दिल्लीOct 03, 2016 / 11:11 am

amal chowdhury

e-commerce market in india

e-commerce market in india

पत्रिका न्यूज नेटवर्क। बाजार में रौनक है। खरीदारों को आकर्षित करने में माहिर बाजार ने इस बार 37 करोड़ के भारतीय इंटरनेट समुदाय को बिग बिलियन डे का ऑफर दिया है। पहले एक घंटे में ही फ्लिपकार्ट पर 5 लाख उत्पादों की बिक्री हुई। पहले पांच मिनट में सबसे ज्यादा खरीदार कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन थे। स्नैपडील और अमेजन भी इस बिक्री अभियान का हिस्सा हैं। उम्मीद है कि तीनों कंपनियों की कुल बिक्री एक दिन की बिक्री के तमाम रिकॉर्ड ध्वस्त कर देगी। 






loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो