scriptसिंघु बॉर्डर पर निहंगों ने फिर एक शख्स पर किया हमला, तोड़ दिया पैर | nihang attack another man on singhu border, leg broken | Patrika News
राष्ट्रीय

सिंघु बॉर्डर पर निहंगों ने फिर एक शख्स पर किया हमला, तोड़ दिया पैर

लखबीर सिंह ने बाद निहंगों ने आज सिंघु बॉर्डर पर एक और शख्स पर हमला कर दिया। बताया गया कि निहंग उससे मुफ्त में मुर्गी मांग रहे थे और उसके इनकार करने पर मारपीट शुरू कर दी।

Oct 21, 2021 / 09:40 pm

Nitin Singh

nihang attack another man on singhu border, leg broken

nihang attack another man on singhu border, leg broken

नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर किसान बीते कई महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान सिंघु बॉर्डर पर कई हिंसक घटनाएं देखने को मिलीं। अभी हाल ही में सिंघु बॉर्डर पर लखबीर सिंह नाम के एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, वहीं अब निहंगों ने मनोज पासवान नाम के एक शख्स पर हमला कर दिया। इस हमले में मनोज का पैर टूट गया है।
मुफ्त में मुर्गी मांग रहे थे निहंग
जानकारी के मुताबिक मनोज अपने वाहन से मुर्गियों को लेकर जा रहा था। इस दौरान निहंगों ने उसे रोक लिया और मुफ्त में ही मुर्गी देने को कहा। वहीं मनोज ने इसे अपनी रोजी-रोटी बताते हुए मुफ्त में मुर्गियां देने से मना किया तो निहंगों ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में मनोज का पैर टूट गया, वहीं पुलिस ने घटना के संबंध में एक निहंग को हिरासत में भी ले लिया है।
लखबीर सिंह की हत्या के बाद फिर सिंघु बॉर्डर पर इस तरह की घटना से किसान आंदोलन पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। वहीं किसान नेता इसे आंदोलन को बदनाम करने की साजिश करार दे रहे हैं। बता दें कि हाल ही में निहंगों ने ही लखबीर सिंह नाम की शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी थी। सिंघु बॉर्डर पर लखबीर सिंह का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था।
यह भी पढ़ें

बालाकोट स्ट्राइक को लेकर फारुक अब्दुल्ला का सरकार पर हमला, पूछा- इससे क्या हासिल हुआ

आरोप है कि निहंगों ने उसके दोनों हाथ और पैर काट दिए गए थे, जिसके कारण लखबीर की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने नारायण सिंह, गोविंद और भगवंत को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं किसान नेताओं ने इस मामले से पल्ला झाड़ लिया था। किसान आंदोलन का मुख्य चेहरा राकेश टिकैत ने कहा कि उनका मृतक लखबीर सिंह और हत्यारों से कोई संबंध नहीं है। हालांकि उन्होंने इस घटना पर दुख जताया था।

Home / National News / सिंघु बॉर्डर पर निहंगों ने फिर एक शख्स पर किया हमला, तोड़ दिया पैर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो