नीति आयोग की बैठक में 11 राज्यों के सीएम नहीं हुए शामिल, दो ने किया था बहिष्कार बाकी की वजहें बेहद रोचक
नई दिल्लीPublished: May 27, 2023 10:11:37 pm
NITI Aayog meeting नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की आठवीं बैठक में देश के 11 मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक सम्पन्न हो गई। दो मुख्यमंत्रियों ने तो बैठक का बहिष्कार किया था पर बाकी 9 सीएम के शामिल न होने की वजह क्या है। जानें....


नीति आयोग की बैठक में 10 राज्यों के सीएम शामिल नहीं हुए
नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की आठवीं बैठक नई दिल्ली के प्रगति मैदान के नए कन्वेंशन सेंटर में सम्पन्न हो गई है। इस बैठक की अध्यक्षता पीएम नरेंद्र मोदी ने की। बैठक का विषय 'विकसित भारत @2047: रोल ऑफ टीम इंडिया' है। नीति आयोग की बैठक में 11 मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए। जिनमें पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी, बिहार के नीतीश कुमार, तेलंगाना के के चंद्रशेखर राव, तमिलनाडु के एमके स्टालिन, राजस्थान के अशोक गहलोत, केरल के पिनाराई विजयन हैं। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान ने सीधे तौर पर नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार किया है। इसके अलावा दो सीएम ओडिशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी इस बैठक में शामिल नहीं हो सकें। नीति आयोग की बैठक में कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया। ये सीएम नीति आयोग की बैठक में क्यों शामिल नहीं हुए, यह जानना बेहद जरूरी है।