राष्ट्रीय

NITI Aayog Meeting: NITI आयोग की बैठक में हुई शिक्षा नीति समेत कई मुद्दों पर चर्चा, जानें क्या रहा खास

Niti Aayog Meeting: आज नीति आयोग की सातवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक हुई। ये बैठक काफी लंबे समय तक चली। इस दौरान कई राज्यों के सीएम और राज्यपाल भी चर्चा में शामिल हुए। इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर भारत के कद को बढ़ाने पर जोर दिया।

Aug 07, 2022 / 07:57 pm

Mahima Pandey

NITI Aayog Meeting: The Governing Council meeting of NITI Aayog is over,NEP, Crop Diversification, Post covid discussed (PC: Twitter)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को थिंक टैंक नीति आयोग की सातवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्रियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा कई गई। इस दौरान पीएम मोदी ने राज्य सरकारों से क्रॉप डायवर्सिफिकेशन पर फोकस करने के लिए भी कहा। इस बैठक के खत्म होने के बाद नीति आयोग के CEO परमेश्वरन अय्यर और वाइस चेयरमैन ने बताया कि कैसे इस बार सभी राज्यों के साथ एजुकेशन पॉलिसी, G20, एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट जैसे मुद्दों पर खास चर्चा हुई। इस बैठक में तेलंगाना सीएम केसीआर और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने हिस्सा नहीं लिया था।
भारत दुनिया के लिए एक मॉडल बनकर उभरा
पीएम मोदी ने इस बैठक के दौरान कहा, ‘कोरोना महमारी के दौरान भारत का संघीय ढांचा और शीकारी संघवाद दुनिया भर में एक मॉडल बनकर उभरा है। भारत ने दुनिया के विकासशील देशों को एक शक्तिशाली संदेश दिया कि संसाधनों की सीमाओं के बावजूद चुनौतियों से पार पाना संभव है।’

पीएम ने 2023 में भारत के G20 प्रेसीडेंसी के बारे में भी बात की और इसे दुनिया को ये दिखाने का एक अनूठा अवसर बताया कि भारत केवल दिल्ली नहीं है – ये देश का हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश है।

NEP 2020, G20 पर हुई चर्चा
नीति आयोग के सीईओ परमेश्वरन अय्यर ने भी बैठक से जुड़ी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा, “नीति आयोग की बैठक में हुई चर्चा Productive रही। जहां सीएम और LG ने अपने राज्यों से जुड़ी अहम जानकारियां साझा कीं। NEP 2020, जी20 और एक्सपोर्ट के महत्व पर खास चर्चा की गई।”
यह भी पढ़ें

भारत के दबाव का असर, श्रीलंका ने चीन से जहाज यात्रा टालने को कहा

2047 के विजन पर हुई चर्चा
नीति आयोग के वाइस चेयरमैन सुमन बेरी ने कहा, ‘पीएम मोदी ने कोरोना के बाद भारत में क्या स्थिति होगी और उससे जुड़ी आगे की रणनीति पर चर्चा की और कुछ महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी किये। उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि कैसे केंद्र व राज्य सरकार ने मिलकर कोरोना की स्थिति से लड़ने में एक दूसरे का सहयोग दिया। इसके साथ ही वर्ष 2047 के लिए भारत का लक्ष्य क्या होगा इसपर खास चर्चा हुई।’

वहीं, नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा, ‘NEP पर एक मजबूत सहमति है। लगभग सभी मुख्यमंत्रियों ने एक के बाद एक इस संबंध में अपने द्वारा उठाए गए कदमों का उल्लेख किया। इसे बढ़ावा देने के लिए विभिन्न राज्यों में कई प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं। ये भविष्य में काफी परिवर्तनकारी साबित होने वाला है।’

कृषि क्षेत्र में आत्म निर्भर बनने पर जोर
नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद ने जानकारी दी कि ‘पिछले 5-6 वर्षों के डाटा को देखें तो दालों के उत्पादन में वृद्धि हुई है। हम कुछ दालों का निर्यात और आयात भी कर रहे हैं।केवल मसूर और अरहर की दालों में कमी है। इन दोनों दालों में भारत की आत्मनिर्भरता अन्य दालों की तुलना में कम है।’
यह भी पढ़ें

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने आदिवासियों से किए 6 वादे

उन्होंने आगे जानकारी दी कि ‘पीएम मोदी ने कृषि विविधीकरण (क्रॉप डायवर्सिफिकेशन) के महत्व पर जोर दिया और एडिबल ऑयल में आत्मनिर्भर होने की बात कही ताकि कुल डिमांड को पूरा किया जा सके। इस मुद्दे ओर सभी राज्यों ने पूरा सहयोग किया और कहा कि वो इस दिशा में काम करेंगे।’

बता दें इस बैठक का मुख्य एजेंडा में मुद्दे शामिल रहे:
(i) फसल विविधीकरण और दलहन, तिलहन और अन्य कृषि-वस्तुओं में आत्मनिर्भरता प्राप्त करना;
(ii) स्कूली शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) का कार्यान्वयन;
(iii) उच्च शिक्षा में NEP का कार्यान्वयन
(iv) शहरी शासन

Home / National News / NITI Aayog Meeting: NITI आयोग की बैठक में हुई शिक्षा नीति समेत कई मुद्दों पर चर्चा, जानें क्या रहा खास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.