scriptNo power sharing formula between dk shivkumar and siddaramiah says congress leader mb patil | अगले 5 साल डीके शिवकुमार का CM बनना नामुमकिन, कांग्रेस नेता के बयान से मचा घमासान | Patrika News

अगले 5 साल डीके शिवकुमार का CM बनना नामुमकिन, कांग्रेस नेता के बयान से मचा घमासान

locationनई दिल्लीPublished: May 23, 2023 10:48:41 am

Submitted by:

Paritosh Shahi

DK Shivakumar Karnataka Politics: वरिष्ठ लिंगायत नेता एमबी पाटिल का कहना है की किसी भी सूरत में डीके शिवकुमार अगले पांच साल में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनने नहीं जा रहे हैं। उनके इस बयान के बाद कर्नाटक की राजनीति में बवाल मचा हुआ है।

gov_formation.jpg

DK Shivakumar Karnataka Politics: काफी माथापच्ची के बाद कांग्रेस आलाकमान डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच सुलह करवा पाई थी लेकिन जब से वरिष्ठ नेता एमबी पाटिल ने डीके शिवकुमार के बारे में बयान दिया तभी से बवाल मचा हुआ है। कर्नाटक में कांग्रेस के वरिष्ठ लिंगायत नेता और सूबे की सिद्धारमैया सरकार में कैबिनेट मंत्री एम. बी. पाटिल ने एक बड़ा बयान दिया है। पाटिल ने कहा है कि सिद्धारमैया अगले 5 साल तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे और पार्टी में पावर शेयरिंग को लेकर कोई बात नहीं हुई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का यह बयान राज्य में पार्टी को एक बार फिर मुश्किल में डाल सकता है, क्योंकि आलाकमान ने बड़ी मशक्कत के बाद डीके शिवकुमार को सिद्धारमैया के नीचे काम करने के लिए राजी किया था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.