राष्ट्रीय

Good Friday पर पीएम मोदी ने ईसा मसीह के गहन बलिदान को याद किया

गुड फ्राइडे (Good Friday) ईसा मसीह के क्रॉस पर चढ़ने और कैल्वरी में उनकी मृत्यु की स्मृति में मनाया जाता है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट लिखकर यीशु को किया याद।

Mar 29, 2024 / 02:52 pm

Akash Sharma

Good Friday पर पीएम मोदी ने ईसा मसीह के बलिदान को किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुड फ्राइडे पर ईसा मसीह के गहन बलिदान को याद किया और कहा कि वह हर किसी को करुणा और क्षमा का पाठ सिखाते हैं। ईसाई धर्म के अनुयाईयों का मानना है कि प्रभु यीशु ने इंसानों की भलाई के लिए ही अपनी जान कुर्बान कर दी थी। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि आज गुड फ्राइडे पर हम ईसा मसीह के गहन बलिदान को याद करते हैं। उन्होंने हमें करुणा और क्षमा का पाठ सिखाया है। उसमें हर किसी को शक्ति मिलती है।

https://twitter.com/narendramodi/status/1773547361807016426?ref_src=twsrc%5Etfw

क्यों मनाया जाता है गुड फ्राइडे

गुड फ्राइडे को शोक दिवस के रूप में मनाया जाता है। बाइबल के मुताबिक इस दिन प्रभु यीशु मसीह को क्रॉस पर चढ़ाया गया था। इस दिन ईसाई धर्म के लोग भगवान यीशु को मिली यातनाओं को याद करते हुए काले कपड़े पहनते हैं।साथ ही यीशु मसीह के बलिदान को याद करते हैं। इस दिन को मनाने का मकसद है कि इंसान भी ईसा मसीह की तरह लोगों को माफ करने की और दया करने की भावना पैदा करें।

ये भी पढ़ें: ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’, पत्नी सुनीता ने जेल में बंद CM के लिए चलाया WhatsApp अभियान

Hindi News / National News / Good Friday पर पीएम मोदी ने ईसा मसीह के गहन बलिदान को याद किया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.