scriptअसम पुलिस को बड़ी कामयाबी, 210 करोड़ की हेरोइन के साथ एक अरेस्ट | One arrested with heroin worth Rs 210 crore in Cachar, Assam | Patrika News
राष्ट्रीय

असम पुलिस को बड़ी कामयाबी, 210 करोड़ की हेरोइन के साथ एक अरेस्ट

गुरुवार की देर रात असम पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने 210 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

नई दिल्लीApr 05, 2024 / 09:41 am

Shivam Shukla

Assam Police

असम पुलिस और स्पेशल टॉस्क फोर्स यानी STF को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसटीएफ की ज्वाइंट टीम ने कछार जिले से 21 किलो हेरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत 210 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने इस संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस महानिरीक्षक (एसटीएफ) पार्थ सारथी महंत और कछार के पुलिस अधीक्षक नुमल महत्ता ने किया।

https://twitter.com/hashtag/DrugsFreeAssam?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई

असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा सरमा ने ऑपरेशन में शामिल अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की तारीफ करते हुए एक्स पर एक लिखा, “ड्रग्स फ्री असम की दिशा की ओर एक बड़ी कदम में एसटीएफ असम और कछार पुलिस के संयुक्त अभियान में सिलचर में 21 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और सप्लाई ग्रिड को तोड़ने के लिए जांच चल रही है, बहुत बढ़िया, असम पुलिस।”

Home / National News / असम पुलिस को बड़ी कामयाबी, 210 करोड़ की हेरोइन के साथ एक अरेस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो