scriptOperation Blue Star Anniversary: Know Facts Indian Army Jarnail singh bhindranwale, Khalistani Movement | Operation Blue Star: 493 लोगों की मौत, 83 जवान शहीद, गोल्डन टेंपल में बुलाना पड़ा था टैंक, जानिए पूरी कहानी | Patrika News

Operation Blue Star: 493 लोगों की मौत, 83 जवान शहीद, गोल्डन टेंपल में बुलाना पड़ा था टैंक, जानिए पूरी कहानी

locationनई दिल्लीPublished: Jun 06, 2023 11:33:13 am

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

Operation Blue Star : पंजाब के खालिस्तानी आंदोलन को समाप्त करने के लिए 1984 में चलाए गए ऑपरेशन ब्लू स्टार की आज 39वीं बरसी है। इस सैन्य ऑपरेशन में 493 लोगों की मौत हुई थी, 83 जवान शहीद हुए थे। आज ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के मौके पर जानिए इसकी पूरी कहानी-

 

 493 लोगों की मौत, 83 जवान शहीद, Operation Blue Star की पूरी कहानी
493 लोगों की मौत, 83 जवान शहीद, Operation Blue Star की पूरी कहानी

Operation Blue Star : आजाद भारत के इतिहास में 6 जून की तारीख को एक ऐसी घटना के लिए याद किया जाता है, जिसके दिए जख्मों को भूला पाना संभव नहीं है। इस दिन को ऑपरेशन ब्लू स्टार (Operation Blue Star) की बरसी के रूप में याद किया जाता है। 1984 की इस घटना में 493 लोगों की मौत हुई थी, 83 जवान शहीद हुए थे। पंजाब को अलग देश बनाने की मांग के लिए चल रहे खालिस्तानी आंदोलन को कुचलने वाली इस सैन्य कार्रवाई के बाद भारत को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी। ऑपरेशन ब्लू स्टार के करीब चार महीने बाद ही 31 अक्टूबर 1984 को प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उन्हीं के अंगरक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद पूरे देश में बड़ा सिख विरोधी दंगा फैला था। आज ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी है। आइए इस मौके पर जानते हैं ऑपरेशन ब्लू स्टार की (Operation Blue Star Anniversary) पूरी कहानी-

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.