नई दिल्लीPublished: Jan 25, 2023 09:10:12 am
Prabhanshu Ranjan
Pakistan Planning Nuclear Attack on India: 2019 में पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया था। भारतीय सेना के इस सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान भारत पर परमाणु हमले की योजना कर रहा था। इस बात का खुलासा अमरीका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने किया है।
Pakistan Planning Nuclear Attack on India: भारत के खिलाफ पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। यह खुलासा अमरीका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने किया है। माइक पोम्पिओ की माने तो 2019 के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान भारत पर परमाणु हमले की योजना कर रहा था। इस बात का खुलासा माइक पोम्पिओ की नई किताब 'नेवर गिव एन इंच: फाइटिंग फॉर द अमेरिका आई लव' 'Never Give an Inch: Fighting for the America I Love' में किया है। माइक पोम्पिओ की यह किताब मंगलवार को बाजार में आई। इस किताब में भारत पर पाकिस्तान के परमाणु हमले की योजना के बारे में उन्होंने लिखा कि यह घटना तब हुई जब वह 27-28 फरवरी को अमेरिका-उत्तर कोरिया शिखर सम्मेलन के लिए हनोई में थे और उनकी टीम ने इस संकट को टालने के लिए नई दिल्ली और इस्लामाबाद दोनों के साथ रात भर काम किया।