scriptसरकार ने किसानों को दिया दोहरा तोहफा,आने लगी PM किसान योजना की रुकी हुई किस्त, ऐसे करें चेक | PM Kisan Samman Nidhi 15th installment and pending installment started coming into farmers accounts | Patrika News
राष्ट्रीय

सरकार ने किसानों को दिया दोहरा तोहफा,आने लगी PM किसान योजना की रुकी हुई किस्त, ऐसे करें चेक

छठ पूजा से पहले सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ पाने वाले किसानों को डबल खुशखबरी दी है।

Nov 18, 2023 / 07:48 pm

Shivam Shukla

pm kisan samman nidhi

छठ का महापर्व शुरू होने से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के खूंटी से देश के 8 करोड़ किसानों को उपहार देते हुए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त को जारी किया था। जिसके बाद सरकार की तरफ से डबल खुशी दी जा रही है। बता दें कि किसानों के बैंक खाते में 15वीं किस्त के साथ – साथ पहले की रुकी हुई किस्त भी आ रही है। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के योजना के तहत लाभ पाने वाले किसानों की कुछ किस्त ई-केवाईसी और खेत के कागजातों के सत्यापन के अभाव में रुक गई थी,जिसे सरकार अब 15वीं किस्त के साथ भेज रही है।

ऐसे चेक कर सकते हैं PM Kisan योजना का स्टेटस

Step 1. पीएम किसान की वेबसाइट- https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
Step 2. नो योर स्टेटस टैब पर क्लिक करें।
Step 3. Registration Code और Captcha Code दर्ज करें। Get data पर क्लिक करें। अब आपको Status दिख जाएगा।

PM Kisan की लाभार्थी सूची में इस तरह देखें अपना नाम

Step 1. सबसे पहले PM Kisan की Official Website- https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
Step 2. दाहिने कोने में ‘Beneficiary list’ टैब पर क्लिक करें।
Step 3. इसके बाद से राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव सलेक्ट करने का आप्शन आएगा।
Step 4. फिर ‘Get report’ पर क्लिक करें। अब आपको लाभार्थी सूची की डिटेल दिख जाएगी।
इसके अलावे अन्य किसी जानकरी के लिए आप आप इन PM Kisan हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं- 155261/011-24300606

Hindi News/ National News / सरकार ने किसानों को दिया दोहरा तोहफा,आने लगी PM किसान योजना की रुकी हुई किस्त, ऐसे करें चेक

ट्रेंडिंग वीडियो