scriptPM Modi नामांकन के लिए कल पहुंचेंगे वाराणसी, 14 को भरेंगे पर्चा, प्रस्तावक, रोड शो सहित जानिए पूर्वाचंल को जीतने का मेगा प्लान | PM Modi will file nomination on May 14 complete program of BJP in Varanasi | Patrika News
राष्ट्रीय

PM Modi नामांकन के लिए कल पहुंचेंगे वाराणसी, 14 को भरेंगे पर्चा, प्रस्तावक, रोड शो सहित जानिए पूर्वाचंल को जीतने का मेगा प्लान

PM Modi: लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट से पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार, 14 मई को नामांकन करेंगे। अस्सी घाट, काल भैरव मंदिर में दर्शन के साथ जानिए प्रधानमंत्री का पूरा प्लान।

नई दिल्लीMay 12, 2024 / 11:53 am

Akash Sharma

PM Modi Nominations
PM Modi: लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सोमवार, 14 मई को नामांकन करेंगे। पीएम के नामांकन के दौरान NDA के कई नेता भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले सुबह अस्सी घाट पर जाएंगे और करीब 10 बजे काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद पौने 11 बजे नामांकन से पहले एनडीए नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद 11:40 बजे नामांकन करेंगे। जानकारी के मुताबिक नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पीएम झारखंड के लिए रवाना हो जाएंगे।

नामांकन में ये होगें प्रस्तावक

सूत्रों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी लोकसभा से नामांकन के लिए 4 प्रस्ताव लगभग तय किए हैं। इसमें आचार्य गणेशवर शास्त्री, माझी समाज से एक प्रस्तावक,सोमा घोष सरोज चूड़ामणि और एक महिला प्रस्तावक के होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें चरण में 1 जून को मतदान होना है।
PM Modi nomination

13 और 14 मई का पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम 

  • -पीएम मोदी सोमवार सुबह 10 बजे पटना में गुरुद्वारा जाएंगे फिर चुनाव प्रचार शुरू करेंगे।
  • -सुबह 10.30 बजे हाजीपुर में रैली करेंगे इसके बाद 12 बजे मुजफ्फरपुर, 2.30 बजे सारण और शाम 5 बजे वाराणसी में रोड शो करेंगे।
  • -मंगलवार, 14 मई की सुबह अस्सी घाट पर पहुंचेगे।
  • -सुबह 10.15 बजे काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे
  • -नामांकन से पहले पौने 11 बजे NDA नेताओं के साथ बैठक होगी।
  • -सुबह 11:40 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
  • -दोपहर 12.15 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
  • -इसके बाद पीएम झारखंड के लिए प्रस्थान करेंगे।
  • -पीएम मोदी दोपहर 3.30 बजे कोडरमा-गिरिडीह में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे
PM Modi nomination varanasi

नामांकन से पहले रोड शो करते हैं नरेंद्र मोदी

देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी से सांसद नरेंद्र मोदी नामांकन के पहले परंपरा के मुताबिक काशी की सड़कों पर रोड शो करते हैं। पीएम मोदी ने बीते दो बार से लोकसभा चुनाव में कभी भी घर-घर जाकर काशी की जनता से वोट नहीं मांगा है। 

Hindi News/ National News / PM Modi नामांकन के लिए कल पहुंचेंगे वाराणसी, 14 को भरेंगे पर्चा, प्रस्तावक, रोड शो सहित जानिए पूर्वाचंल को जीतने का मेगा प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो