
Quiz
प्रश्र 1. किसे देश का नया लोकपाल नियुक्त किया है?
(a) न्यायाधीश मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव
(b) न्यायमूर्ति अजय मणिकराव खानविलकर
(c) न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई
(d) न्यायमूर्ति संदीप मेहता
--------
प्रश्र 2. टाटा आइपीएल 2024 में ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब किसने जीता है?
(a) यशस्वी जायसवाल
(b) शुभमन गिल
(c) नीतीश कुमार रेड्डी
(d) सुनील नारायण
----------------
प्रश्र 3. भारत ने विश्व आर्थिक मंच के ट्रैवल एंड टूरिज्म डवलपमेंट इंडेक्स 2024 में कौनसा स्थान हासिल किया है?
(a) 32वां
(b) 35वां
(c) 39वां
(d) 45वां
------------------------
प्रश्र 4. 66वें वार्षिक ग्रैमी अवॉड् र्स 2024 में बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम का पुरस्कार किसे दिया गया है?
(a) मिडनाइट्स
(b) बेल बॉटम कंट्री
(c) दिस मोमेंट
(d) फ्लावर्स
-------------------
प्रश्र 5. सातवां हिंद महासागर सम्मेलन 2024 कहां आयोजित किया गया? इसकी थीम क्या थी ?
(a) पर्थ, ऑस्ट्रेलिया- (स्थिर और सतत हिंद महासागर की ओर)
(b) सिंगापुर - (हिंद महासागर में शांति, प्रगति और समृद्धि)
[(c) मालदीव- (हिंद महासागर को सुरक्षित, स्थिर और समृद्ध बनाना)
(d) कोलंबो, श्रीलंका- (हिंद महासागर क्षेत्र की सुरक्षा- पारंपरिक और गैर पारंपरिक चुनौतियां )
------------------------
Published on:
29 Dec 2024 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
