scriptRahul Gandhi: आटा-दाल का भाव बता कर बोले राहुल गांधी ‘बड़ी महंगी पड़ी मोदी सरकार’, कहा- सरकार बनी तो हर साल देंगे एक लाख रुपए | Rahul Gandhi said badi mahangi padi modi sarkarwe will give one lakh rupees every year | Patrika News
राष्ट्रीय

Rahul Gandhi: आटा-दाल का भाव बता कर बोले राहुल गांधी ‘बड़ी महंगी पड़ी मोदी सरकार’, कहा- सरकार बनी तो हर साल देंगे एक लाख रुपए

Rahul Gandhi on Modi Sarkar: राहुल गांधी ने मोदी सरकार को एक बार फिर घेरते हुए पूर्व की कांग्रेस सरकार और बीजेपी सरकार की तुलना की है। साथ ही राहुल ने एक लाख रुपए प्रति वर्ष देने की भी घोषणा की है।

नई दिल्लीApr 11, 2024 / 07:04 pm

Anish Shekhar

rahul_mahangai.jpg

Rahul Gandhi on Modi Sarkar: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आटा-दाल का भाव बता कर मौजूदा मोदी सरकार और पूर्व की कांग्रेस सरकार की तुलना की है। साथ ही राहुल गांधी ने सरकार बनने पर गरीब परिवारों को सालाना एक लाख रूपए देने की गारंटी दी है।

राहुल गांधी ने X पर लिखा कि जनता को ‘बड़ी महंगी पड़ी मोदी सरकार’!
– आटा ₹20 से ₹40 किलो
– दाल ₹80 से ₹210 किलो
– दूध ₹30 से ₹66 लीटर
– तेल ₹52 से ₹150 लीटर
– पेट्रोल ₹66 से ₹97 लीटर
– डीजल ₹52 से ₹90 लीटर
– रसोई गैस ₹410 से ₹1,103
– और डॉलर ₹58 से ₹83

मोदी देश से छिपा रहे अपना ‘रिपोर्ट कार्ड’
इस तुलना के बाद राहुल ने आगे कहा कि इस कमरतोड़ महंगाई में, रिकॉर्ड तोड़ बेरोज़गारी आम जनता पर दोहरी मार है और यही आज देश के लिए दो सबसे बड़े मुद्दे हैं। मीडिया ‘मोदी की बात’ दिखा कर ‘मुद्दे की बात’ छिपाने की कोशिश करता है, ताकि भाजपा सरकार का सच जनता के सामने न आए। नरेंद्र मोदी देश से अपना ‘रिपोर्ट कार्ड’ छिपा रहे हैं, जिसमें वह हर सब्जेक्ट में फेल हैं और जनता अब उनकी ‘क्लास लगाने’ को तैयार बैठी है। वहीं हम गरीब परिवार की महिलाओं को ₹1 लाख/साल यानी ₹8,500/महीना दे कर देश को गरीबी के दलदल से बाहर निकाल कर दिखाएंगे। यह कांग्रेस की गारंटी है!

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1778377785712759097?ref_src=twsrc%5Etfw
गुरुवार को राजस्थान के अनूपगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘किसान सड़क पर उतर गए और मीडिया में क्या आता है? आतंकवादी हैं। बेरोजगारी की बात कभी नहीं आएगी, महंगाई की बात कभी नहीं आएगी। इनका (भाजपा) काम आपका ध्यान भटकाने का है। ये सिर्फ चाहते हैं कि पिछड़े वर्ग, किसान और गरीबों के मुद्दे राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मीडिया पर ना आए।’

Home / National News / Rahul Gandhi: आटा-दाल का भाव बता कर बोले राहुल गांधी ‘बड़ी महंगी पड़ी मोदी सरकार’, कहा- सरकार बनी तो हर साल देंगे एक लाख रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो