scriptRameshwaram Cafe Blast: देश से बाहर भागना चाह रहे थे आतंकी, रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट का विदेशी लिंक तलाशने में जुटी NIA | Rameshwaram Cafe Blast case nia searching for foreign link Terrorists changed their hideout in 4 hotels in Kolkata know details | Patrika News
राष्ट्रीय

Rameshwaram Cafe Blast: देश से बाहर भागना चाह रहे थे आतंकी, रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट का विदेशी लिंक तलाशने में जुटी NIA

Rameshwaram Cafe Blast case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बताया कि बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट के दोनों आरोपी ताहा और शाजिब 28 मार्च तक कोलकाता में रहे। इस दौरान दोनों कोलकाता के 4 होटलों में रुके।

नई दिल्लीApr 13, 2024 / 03:54 pm

Paritosh Shahi

nia_remand.jpg

Rameshwaram Cafe Blast case : बेंगलुरु की विशेष एनआईए अदालत ने रामेश्वरम कैफे बम विस्फोट मामले में संदिग्ध हमलावर मुसाविर हुसैन शाजिब और मास्टरमाइंड अब्दुल मथीन ताहा को 10 दिन की एनआईए की हिरासत में भेज दिया है। एनआईए ने शनिवार को मुसाविर हुसैन शाजिब और उसके साथी अब्दुल मथीन ताहा को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। रिमांड मिलने के बाद एनआईए दोनों को अज्ञात स्थान पर ले गई। संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी जांच एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता है। इनका संबंध अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से है और उन्होंने देश के भीतर बम तैयार किए और स्थानीय युवाओं की मदद से विस्फोट किए। सूत्रों ने कहा कि एनआईए ने भारत में आतंकवादियों का एक नेटवर्क खड़ा करने की आईएसआईएस की योजना को विफल कर दिया है। मास्टरमाइंड ताहा एक इंजीनियरिंग स्नातक है। इसने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस विकसित किए। उसका इरादा ज्यादा से ज्यादा लोगों को मारने का था। उसने 1 मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में विस्फोट किया जिसमें कई लोग घायल हो गए थे।

Home / National News / Rameshwaram Cafe Blast: देश से बाहर भागना चाह रहे थे आतंकी, रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट का विदेशी लिंक तलाशने में जुटी NIA

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो