कई शहरों में 24 जनवरी से ही खुल गए थे स्कूल और कॉलेज
दरअसल, महाराष्ट्र स्कूली शिक्षा विभाग ने राज्य सरकार के पास एक प्रस्ताव भेजा था जिसपर 20 जनवरी को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक बैठक में चर्चा की।
इस चर्चा के बाद 24 जनवरी से महाराष्ट्र में स्कूल और कॉलेजों को खोलने की अनुमति मिल गई। इसकी जानकार महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री प्रोफेसर वर्षा गायकवाड़ ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए भी दी थी।
Schools in areas where coronavirus cases are fewer can restart physical classes for Std 1st-12th and also start pre-primary classes from January 24 onwards. We are committed to safe resumption of schools in the state. #BackToSchool @MahaDGIPR pic.twitter.com/MesX5SNl5L
— Prof. Varsha Eknath Gaikwad (@VarshaEGaikwad) January 20, 2022
वर्षा गायकवाड़ ने लिखा था, "जिन क्षेत्रों में कोरोनावायरस के मामले कम हैं, वहां के स्कूल कक्षा 1-12वीं के लिए फिर से खोले जा सकते हैं और 24 जनवरी से प्री-प्राइमरी कक्षाएं भी शुरू की जा सकती हैं। हम राज्य में स्कूलों की सुरक्षित बहाली के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
बता दें कि आज देशभर में कोरोना के 2,35,532 नए मामले सामने आए हैं जबकि 871 मरीजों की मौत हुई है।