नई दिल्लीPublished: Mar 23, 2023 07:40:30 am
Prabhanshu Ranjan
Chardham Yatra 2023: चैत्र नवरात्र के पहले दिन यानी कि आज चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई। श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा कर दी गई। 22 अप्रैल को गंगोत्री धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे।
Chardham Yatra 2023: उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा अगले महीने 22 अप्रैल से शुरू होने वाली है। जिसे देखते हुए सरकार ने यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। बद्रीनाथ और केदारनाथ की यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं। इन सब के बीच आज से शुरू हुए चैत्र नवरात्र के पहले दिन आज गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हुई। श्रद्धालुओं के लिए 22 अप्रैल को गंगोत्री धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे। 21 तारीख को मां गंगा की भोग मूर्ति गंगोत्री के लिए प्रस्थान करेगी। वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए भी रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इस बार चारधाम यात्रा की शुरूआत 22 अप्रैल से होगी। जिसकी तैयारी में सरकार और संबंधित एजेंसी जुटी है।