scriptविपक्ष के पास विकास के एजेंडे का कोई जवाब नहीं, कांग्रेस-टीएमसी-लेफ्ट पर सुधांशु त्रिवेदी ने साधा निशाना | Sudhanshu Trivedi targets Congress-TMC-Left, opposition has no answer to development agenda | Patrika News
राष्ट्रीय

विपक्ष के पास विकास के एजेंडे का कोई जवाब नहीं, कांग्रेस-टीएमसी-लेफ्ट पर सुधांशु त्रिवेदी ने साधा निशाना

Sudhanshu Trivedi: बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि विपक्ष के पास विकास के एजेंडे का कोई जवाब नहीं है।

नई दिल्लीMay 02, 2024 / 05:12 pm

Anish Shekhar

Sudhanshu Trivedi: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस, टीएमसी समेत तमाम विपक्षी पार्टियों को घेरते हुए निशाना साधा कि विपक्ष के पास विकास के एजेंडे का कोई जवाब नहीं है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि लोकसभा में विकास को डी रेल करते हुए सांप्रदायिक बाइट लाया गया। पहले मेनिफेस्टो में फिर सपा उम्मीदवार के वोट जिहाद की बात करते है। अब टीएमसी के विधायक हिमांशु ने हिंदुओ को गंगा में बहाने की बात कही है। यह उनके हार के हताशा को बताता है।

टीएमसी-कांग्रेस पर निशाना

इतना ही नहीं बल्कि सुधांशु त्रिवेदी ने यह भी कहा कि विपक्ष के पास विकास के एजेंडे का कोई जवाब नहीं है। इस विषय में तटस्थ रहने की बात नही है बल्कि इसका मुहतोड़ जवाब देने का आह्वान करते है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने जैन-पारसी अल्पसंख्यकों के लिए कुछ कहा है. मनमोहन सिंह का बयान याद कीजिए। कर्नाटक में मुस्लिम को आरक्षण में डाल दिया. ईवीएम पर आरोप कितने हसीन है पंजाब में अच्छा काम करते है उत्तराखंड में खराब काम करती है। कर्नाटक में अच्छा काम करती है लेकिन उत्तर प्रदेश में खराब काम करती है।
त्रिवेदी ने आगे कहा कि संविधानिक संस्थाओं पर आरोप लगाना बंद करना चाहिए। जिन लोगो को धर्म संस्कृति का ज्ञान नहीं है और उनका उतना ही ज्ञान है। हिंदू देवी देवता के नग्न तस्वीर का समर्थन किया गया था। जनता जवाब देगी

Hindi News/ National News / विपक्ष के पास विकास के एजेंडे का कोई जवाब नहीं, कांग्रेस-टीएमसी-लेफ्ट पर सुधांशु त्रिवेदी ने साधा निशाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो