सजीव-सी गुडियों के साथ जीते हैं एवरार्ड
डॉरसेट (यूके)। लोगों के भी अजीबो-गरीब शौक होते हैं। वैसे तो यह जनाब 55 साल के हैं...
Updated: January 16, 2015 12:11:13 pm
डॉरसेट (यूके)। लोगों के भी अजीबो-गरीब शौक होते हैं। वैसे तो यह जनाब 55 साल के हैं, मगर उन्हें असली दिखने वाली गुडियों से बेहद लगाव है। नाम है, एवरार्ड कुनिअन और ये डॉरसेट के बाशिंदे हंै। इनकी स्मार्टनेस देखकर कतई नहीं लगता है कि महिलाएं इनकी ओर आकर्षित नहीं होती होंगी, पर ये महाशय दुकानों में असल दिखने वाली गुडियों (पुतलों) के प्रेम में फंस चुके हैं और यही वजह है कि वे ऎसी नौ गुडियों के साथ गुजर-बसर कर रहे हैं।
आपको यकीन नहीं होता ना! यही सच है कि एवरार्ड ने पहली असल जैसी दिखने वाली गुडिया "रेबेका" को 2000 में खरीदा था। उसके बाद 2004 में ही उन्होंने ऎसी दूसरी गुडिया को खरीदने का साहस किया। असल में इन गुडियों की आसमान छूती कीमत से एवरार्ड का दिल कई बार धक रह जाता था। उन्होंने रेबेका को ही 5000 पाउंड में खरीद
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
