scriptSC ने खाद्य पदार्थों में मिलावट पर केंद्र एवं राज्यों को भेजा नोटिस | The Supreme Court sent the notice to the Central and State Governments on food adulteration | Patrika News
71 Years 71 Stories

SC ने खाद्य पदार्थों में मिलावट पर केंद्र एवं राज्यों को भेजा नोटिस

खाद्य पदार्थों में मिलावट को लेकर कड़े कानून बनाने संंबंधी याचिका पर उच्चतम न्यायालय ने केंद्र और सभी राज्यों को नोटिस जारी किया है।

Jul 08, 2015 / 08:50 am

खाद्य पदार्थों में मिलावट को लेकर कड़े कानून बनाने संंबंधी याचिका पर उच्चतम न्यायालय ने केंद्र और सभी राज्यों को नोटिस जारी किया है।

मुख्य न्यायाधीश एच एल दत्तू की अध्यक्षता वाली पीठ ने वकील विनीत ढांडा द्वारा दाखिल याचिका पर केंद्र, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।

 इस याचिका में कहा गया है कि फल, सब्जियों, दुग्ध उत्पादों, मसालों, खाद्य तेलों आदि में मिलावट को लेकर उचित दिशा निर्देश बनाने की जरूरत है।

वर्तमान कानून इस गोरखधंधे पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। याचिका में उन कंपनियों को भी बंद करने की गुहार की गई है, जो मिलावट का धंधा करती हैं।

Home / 71 Years 71 Stories / SC ने खाद्य पदार्थों में मिलावट पर केंद्र एवं राज्यों को भेजा नोटिस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो