scriptPM Modi Cabinet 3.0 में ये सांसद बनेंगे मंत्री, टी पार्टी के Video में सामने आया मंत्रीमंडल का पूरा चेहरा | These MPs will become ministers in PM Modi Cabinet 3.0, the full face of the cabinet was revealed in the video of the tea party | Patrika News
राष्ट्रीय

PM Modi Cabinet 3.0 में ये सांसद बनेंगे मंत्री, टी पार्टी के Video में सामने आया मंत्रीमंडल का पूरा चेहरा

PM Modi Cabinet 3.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंत्री पद का शपथ कौन कौन लेने जा रहा है। यह तस्वीर सामने आ गई है। शपथ से पहले प्रधानमंत्री के आवास पर चार्य पार्टी हुई। इस पार्टी में नरेंद्र मोदी नए सांसदों से चर्चा करते देखे गए। यह माना जा रहा है कि इसमें वही सांसद बुलाए गए थे लेकिन जिन्हें मंत्री बनाया जाना है।

नई दिल्लीJun 09, 2024 / 03:03 pm

Anand Mani Tripathi

PM Modi Cabinet 3.0: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम राष्ट्रपति भवन में लगातार तीसरी बार पद की शपथ लेंगे। इससे पहले वह 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर चुनिंदा सांसदों के साथ चाय पर चर्चा कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस ‘टी पार्टी’ में मौजूद नेता आज शाम को राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी के साथ मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
Modi 1
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और अमित शाह पीएम आवास पर पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचे अन्य नेताओं में नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, शिवराज सिंह चौहान, अर्जुन राम मेघवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पंकज चौधरी, राव इंद्रजीत सिंह, बी.एल. वर्मा और अन्नपूर्णा देवी शामिल हैं।
इनके अलावा, जितिन प्रसाद, अजय टम्टा, चिराग पासवान, जी. किशन रेड्डी, बी. संजय कुमार, मनसुख मंडाविया, जयंत चौधरी, मनोहर लाल, रामदास आठवले, गजेंद्र सिंह शेखावत, जीतन राम मांझी, सर्बानंद सोनोवाल, एच.डी. कुमारस्वामी, प्रल्हाद जोशी, हर्ष मल्होत्रा, रक्षा खडसे, नित्यानंद राय भी शामिल हैं।
Modi 2
आज शाम को 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पीएम मोदी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। शपथ ग्रहण समारोह की सारी तैयारियां भी पूरी हो गई हैं। उनके साथ भाजपा के कई नेता और सहयोगी दलों के कई सांसद भी आज मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं। टीडीपी की तरफ से राम मोहन नायडू और पेम्मासानी चंद्र शेखर के मंत्री पद की शपथ लेने की बात सामने आई है।
पीएम मोदी ने आज सुबह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर शहीद जवानों को नमन भी किया। वह सबसे पहले महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर जाकर उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित की। अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर काफी संख्या में मौजूद लोगों ने ‘भारत माता की जय’, ‘मोदी-मोदी’ और ‘ मोदी जी को – जय श्रीराम’ जैसे नारों से उनका अभिवादन किया। लोग ‘अटल बिहारी वाजपेयी – अमर रहे’ के नारे लगाते भी सुनाई दिए। इसके बाद पीएम ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीद जवानों को भी नमन किया। वहां तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे।

Hindi News/ National News / PM Modi Cabinet 3.0 में ये सांसद बनेंगे मंत्री, टी पार्टी के Video में सामने आया मंत्रीमंडल का पूरा चेहरा

ट्रेंडिंग वीडियो