scriptTomato flu spread in Kerala Karnataka alerts border districts | केरल में फैला टमाटर फ्लू, कर्नाटक ने सीमावर्ती जिलों को किया अलर्ट | Patrika News

केरल में फैला टमाटर फ्लू, कर्नाटक ने सीमावर्ती जिलों को किया अलर्ट

Published: May 12, 2022 12:07:30 pm

Tomato flu: केरल में टमाटर फ्लू फैल रहा है। यह पांच साल से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने विज्ञप्ति जारी करके बताया कि लाल फफोले, तेज बुखार, शरीर में दर्द, जोड़ों में सूजन और थकान सहित कई और इसके लक्षण हैं।

 

tomato-flu-spread-in-kerala-karnataka-alerts-border-districts.jpg
Tomato flu: केरल में कोरोना के बाद अब टमाटर फ्लू नाम का नया खतरा पैदा हो गया है। यह फ्लू पांच साल से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित कर रहा है। टमाटर फ्लू को लेकर चिकित्सक भी असमंजस हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि टमाटर फ्लू रोकने के लिए उनके पास अभी कोई भी उपाय नहीं हैं। केरल के बच्चों में टमाटर फ्लू के कई मामले सामने आने के बाद कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कर्नाटक ने सीमावर्ती जिलों को अलर्ट किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.