राष्ट्रीय

परीक्षा केंद्र में 9वीं-10वीं के दो स्टूडेंट्स को आया हार्ट अटैक, एक की मौत

Heart Attack: देश में कम उम्र में हार्ट अटैक से मौत के मामलों ने चिकित्सकों की चिंता बढ़ा दी है। गुजरात के वापी में दो छात्रों को हार्ट अटैक का मामला सामने आया है। इसमें से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई।

Mar 16, 2024 / 08:42 am

Akash Sharma

परीक्षा केंद्र में 9वीं-10वीं के दो स्टूडेंट्स को आया हार्ट अटैक

heart attack देश में कम उम्र में हार्ट अटैक से मौत के मामलों ने चिकित्सकों की चिंता बढ़ा दी है। गुजरात के वापी में दो छात्रों को हार्ट अटैक का मामला सामने आया है। इसमें से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक चला विस्तार के अंग्रेजी स्कूल में कक्षा नौ के 15 वर्षीय छात्र को इंटरनल परीक्षा के दौरान छाती में दर्द हुआ और तबीयत बिगड़ गई। उसे हरिया अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने बताया कि छात्र को हार्ट अटैक आया था। उसकी नली में ब्लॉकेज मिला है। चिकित्सक छात्र के उपचार में जुटे हैं। एक अन्य मामला गुंजन विस्तार में सामने आया। टांकी फलिया विस्तार निवासी दसवीं का छात्र मंगलवार को बोर्ड की परीक्षा देकर निकला था। वह अपने घर जाने के लिए दोस्त के साथ बाइक पर बैठ रहा था, इसी दौरान चक्कर आकर गिर गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि उसे हार्ट अटैक आया था।

आउटडोर एक्टिविटी को दिया जाए बढ़ावा

कम उम्र के बच्चों में हार्ट अटैक चिंताजनक है। आउटडोर गेम्स बिल्कुल खत्म हो गए हैं। मैदानी खेलों की प्रवृत्ति में शामिल न होने के साथ जंक फूड के कारण कम उम्र में लोग हार्ट के मरीज हो रहे हैं। कंप्यूटर और मोबाइल को बच्चों ने टूल की जगह टॉय बना दिया है। अभिभावकों को इस पर ध्यान देना चाहिए कि बच्चे रोजाना कुछ घंटे आउटडोर गेम्स में जरूर हिस्सा लें। –डॉ संजय वंश, अधीक्षक, ईएसआइसी हॉस्पिटल, चणोद

ये भी पढ़ें: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने CAA में नागरिकता आवेदन के लिए मोबाइल ऐप किया लॉन्च, जानिए कहां से होगा डाउनलोड

Home / National News / परीक्षा केंद्र में 9वीं-10वीं के दो स्टूडेंट्स को आया हार्ट अटैक, एक की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.