
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने CAA में नागरिकता आवेदन के लिए मोबाइल ऐप किया लॉन्च
इससे पहले गृह मंत्रालय ने सीएए के तहत भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने के लिए पोर्टल शुरू किया था। सीएए के नियमों को सोमवार को अधिसूचित किया गया था। इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आने वाले गैर-मुस्लिम प्रथासियों को भारतीय नागरिकता देने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
कहां से होगा डाउनलोड
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, एप्लिकेशन को गूगल प्ले स्टोर या केंद्र सरकार की वेवसाइट Indiancitizenshiponline.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि मोबाइल एप ‘सीएए-2019’ शुरू हो गया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) 2019 पर रोक लगाने की मांग वाली याचिकाओं पर 19 मार्च को सुनवाई करने के लिए सहमत हो गया।
Updated on:
16 Mar 2024 10:05 am
Published on:
16 Mar 2024 08:23 am
बड़ी खबरें
View Allराष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
