30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने CAA में नागरिकता आवेदन के लिए मोबाइल ऐप किया लॉन्च, जानिए कहां से होगा डाउनलोड

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 'सीएए 2019' नाम से मोबाइल ऐप शुरू किया। यह ऐप पात्र लोगों को नागरिकता संशोधन कानून (CAA)-2019 के तहत भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने की सुविधा प्रदान करेगा। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी।

less than 1 minute read
Google source verification
Union Home Ministry launches mobile app for citizenship application in CAA

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने CAA में नागरिकता आवेदन के लिए मोबाइल ऐप किया लॉन्च

इससे पहले गृह मंत्रालय ने सीएए के तहत भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने के लिए पोर्टल शुरू किया था। सीएए के नियमों को सोमवार को अधिसूचित किया गया था। इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आने वाले गैर-मुस्लिम प्रथासियों को भारतीय नागरिकता देने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

कहां से होगा डाउनलोड

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, एप्लिकेशन को गूगल प्ले स्टोर या केंद्र सरकार की वेवसाइट Indiancitizenshiponline.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि मोबाइल एप ‘सीएए-2019’ शुरू हो गया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) 2019 पर रोक लगाने की मांग वाली याचिकाओं पर 19 मार्च को सुनवाई करने के लिए सहमत हो गया।

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Scam: बीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता के आवास पर ईडी का छापा

ये भी पढ़ें: CAA नियमों पर रोक लगाने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सहमत, 19 मार्च को होगी सुनवाई