राष्ट्रीय

UNGA : जयशंकर का पाक और चीन पर तीखा हमला, कहा- आतंकवाद को सही कहना जायज नहीं

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र को संबोधित करते हुए चीन और पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के किसी भी कृत्य को कतई जायज नहीं ठहराया जा सकता।

नई दिल्लीSep 25, 2022 / 08:11 am

Shaitan Prajapat

jaishankar

UNGA : संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र को संबोधित करते हुए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद को लेकर अपने पड़ोसी मुल्क चीन और पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है। आतंकियों को ब्लैक लिस्ट करने के फैसले पर रोक लगाने को लेकर ड्रैगन के दोहरे चेहरे से एक बार फिर पर्दा उठाया है। उन्होंने चीन पर आतंकवाद का समर्थन करने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि चीन सीमा पार पाकिस्तान से हो रहे आतंकवाद का सहयोग करता है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के किसी भी कृत्य को कतई जायज नहीं ठहराया जा सकता।

 


एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए चीन और पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि भारत सीमा पार आतंकवाद से पीड़ित रहा है। हम आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से आतंकवाद के प्रायोजक देशों और उन्हें बचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है। जयशंकर ने कहा कि भारत जी-20 और आतंकवाद से निपटने वाली कमेटी की अध्यक्षता करने जा रहा है। भारत शांति के पक्ष में है और रहेगा। हम यूएन चार्टर के पक्ष में हैंण् हम डायलॉग और डिप्लोमेसी से इसे हल करने के पक्ष में हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8dyf1c


चीन हमेशा से आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का सपोर्ट करता आया है। इससे पहले भी कई बार भारत और उसके सहयोगियों द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 1267 प्रतिबंध के दायरे में पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों को लाए जाने के प्रस्तावों और कोशिशों को रोक दिया। इस महीने चीन ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी साजिद मीर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने के लिए अमेरिका द्वारा संयुक्त राष्ट्र में पेश किए गए। लेकिन चीन अपनी पॉवर का गलत इस्तेमाल कर प्रस्ताव पर रोक लगा दी।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान ने UN में फिर अलापा कश्मीर का राग, भारत ने दिया करारा जवाब, दिखाया आईना


भारत के विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस श्मीहल और अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से मुलाकात की। इसके बारे बातचीत करते हुए जयशंकर ने कहा कि युद्ध को लेकर सभी िंचंतित है। हम युद्ध जारी रखने के खिलाफ है। साथ ही उन्होंने कहा कि बातचीत व कूटनीति के जरिए विवाद को हल करने के पक्षधर हैं।

Home / National News / UNGA : जयशंकर का पाक और चीन पर तीखा हमला, कहा- आतंकवाद को सही कहना जायज नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.