scriptIMD Rain Alert: खुशखबरी UP-दिल्ली समेत इन राज्यों में झूमकर बरसेंगे बादल, चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत | Up delhi mp rains new forecast meteorological department-rain-for-two-days next 48 hours storm imd alert | Patrika News
राष्ट्रीय

IMD Rain Alert: खुशखबरी UP-दिल्ली समेत इन राज्यों में झूमकर बरसेंगे बादल, चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत

IMD Rain Alert: पिछले कई दिनों से देश के कई राज्यों में भयंकर गर्मी पड़ने के साथ ही हीटवेव चल रहा है। लोग चिलचिलाती गर्मी से परेशान हो रहे है।

नई दिल्लीMay 04, 2024 / 08:08 pm

Prashant Tiwari

पिछले कई दिनों से देश के कई राज्यों में भयंकर गर्मी पड़ने के साथ ही हीटवेव चल रहा है। लोग चिलचिलाती गर्मी से परेशान हो रहे है। ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। IMD की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, यूपी-दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश और आंधी तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 
Up delhi mp rains new forecast meteorological department-rain-for-two-days next 48 hours storm imd alert
अगले 48 घंटे के दौरान इन राज्यों में होगी भयंकर बारिश

मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, देश के पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में अगले पांच दिनों तक बारिश होगी । लेकिन इनमें भी अगले 48 घंटे के दौरान यानी की पांच और छह मई को भारी से बहुत भारी बरसात होने की संभावना है। 
उत्तर भारत के इन राज्यों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में छह से 10 मई के बीच यानी कि पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही आंधी तूफान और बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की गई है। 
इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

वहीं, देश के उत्तर पश्चिम भारत की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में चार और पांच मई को हल्की से मध्यम बरसात होगी। वहीं, आंधी तूफान भी आएगा। इसके अलावा, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब में भी चार मई को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, दक्षिण भारत के राज्यों में भी पांच से नौ मई के बीच बारिश, आंधी तूफान की चेतावनी जारी की गई है।
Up delhi mp rains new forecast meteorological department-rain-for-two-days next 48 hours storm imd alert
इन राज्यों में रहा हीटवेव का प्रकोप

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो गंगीय पश्चिम बंगाल, रायलसीमा, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु आदि राज्यों में हीटवेव का प्रकोप रहा। रायलसीमा के नंदयाल में सबसे ज्यादा तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में बरसात भी हुई।

Hindi News/ National News / IMD Rain Alert: खुशखबरी UP-दिल्ली समेत इन राज्यों में झूमकर बरसेंगे बादल, चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत

ट्रेंडिंग वीडियो