राष्ट्रीय

1 अगस्त को होगी UPSC परीक्षा में गलत प्रश्नों के मामले की सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि 18 जून को हुई इस साल की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में गलत प्रश्न पूछे जाने की शिकायत वाली याचिका पर सुनवाई 1 अगस्त को होगी।

Jul 28, 2017 / 02:02 pm

Kamlesh Sharma

 सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि 18 जून को हुई इस साल की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में गलत प्रश्न पूछे जाने की शिकायत वाली याचिका पर सुनवाई 1 अगस्त को होगी।
न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति अमिताव रॉय और न्यायमूर्ति ए.एम. खानविल्कर की पीठ ने याची से याचिका की एक प्रति केंद्र सरकार के वकील को मुहैया कराने को कहा और मंगलवार को सुनवाई होना तय किया। कानून की छात्रा और परीक्षार्थी आशिता चावला ने दावा किया है कि प्रारंभिक परीक्षा में कई गलत प्रश्न पूछे गए।
वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। इस परीक्षा का आयोजन 18 जून को हुआ था। यूपीएससी की ओर जारी बयान में कहा गया है कि प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी उम्मीदवार सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2017 का विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाइन भर सकते हैं।

Home / National News / 1 अगस्त को होगी UPSC परीक्षा में गलत प्रश्नों के मामले की सुनवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.