scriptखुले में पेशाब करने पर इंजीनियर पर 5000 जुर्माना, कलेक्टर ने खूब डांट पिलाई | Urinating in open costs junior engineer Rs. 5,000 in uttrakhand | Patrika News

खुले में पेशाब करने पर इंजीनियर पर 5000 जुर्माना, कलेक्टर ने खूब डांट पिलाई

Published: Jul 04, 2017 09:29:00 am

Submitted by:

santosh

हरिद्वार में एक सरकारी जूनियर इंजीनियर पर खुले में पेशाब करने पर जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना जिला कलेक्टर ने लगाया है।

हरिद्वार में एक सरकारी जूनियर इंजीनियर पर खुले में पेशाब करने पर जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना जिला कलेक्टर ने लगाया है। 

करणी सेना ने सौंपा ज्ञापन, आनंदपाल एनकाउण्टर की सीबीआई से जांच की मांग
मामला कलेक्ट्रेट परिसर का है। वहां से कुछ दिन पहले कलेक्टर दीपक रावत गुजर रहे थे कि उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति खुले में पेशाब कर रहा है।

कलेक्टर ने उस व्यक्ति को रोका और खूब डांट पिलाई और उसे समझाया कि आगे से खुले में ऐसा काम न करे। 
उत्तराखंड सरकार ने यूरिनेशन के लिए नियम बनाए हैं, जिनमें चालान का नियम है। जब नियम सरकारी तो हम उम्मीद करते हैं कि सरकारी अधिकारी कर्मचारी भी इसका पालन करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो