scriptयूएस का अफगानिस्तान पर हमला: सोशल मीडिया पर बोले लोग- पाकिस्तान पर भी गिरा दो | US attacks Afghanistan with mother of all bombs, Social media reaction targeted Pakistan also | Patrika News
71 Years 71 Stories

यूएस का अफगानिस्तान पर हमला: सोशल मीडिया पर बोले लोग- पाकिस्तान पर भी गिरा दो

अमेरिका ने पूर्वी अफगानिस्तान के नंगारहर में गुरुवार को अपने सबसे बड़ा गैर परमाणु बम ‘मदर ऑफ ऑल बॉम्ब्स’ से अफगानिस्तान पर सबसे बड़ा हमला किया है। अमेरिका के इस रिएक्शन के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर एक बम पाकिस्तान पर गिराने को कहा।

Apr 14, 2017 / 12:20 pm

guest user

अमेरिका ने पूर्वी अफगानिस्तान के नंगारहर में गुरुवार को अपने सबसे बड़ा गैर परमाणु बम ‘मदर ऑफ ऑल बॉम्ब्स’ से अफगानिस्तान पर सबसे बड़ा हमला किया है। अमेरिका ने यह हमला अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बॉर्डर पर आईएस के ठिकानों जहां इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने पनाह ले रखी थी, पर मिसाइल से हमला किया। इस हमले को लेकर जहां सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है तो वहीं इस हमले ने बगदादी और उसके चेलों की नींद उड़ा दी है। 
https://twitter.com/hashtag/Trump?src=hash
लेकिन इस हमले से सबसे ज्यादा डरने की जरुरत रावलपिंडी में मौजूद आईएसआई के लोगों को होगी। लिहाजा इस कार्रवाई ने अफगानी तालिबान के दुश्मनों को ही खत्म करने का काम किया है। अमेरिका की यह कार्रवाई पाकिस्तानी सरहद से महज 60 किलोमीटर दूर हुई है। ये इलाका ढ्ढस्ढ्ढ की आतंकी गतिविधियों से हमेशा सरगर्म रहता है। इस हमले के जरिए ट्रंप ने यह साफ कर दिया है कि जरूरत पड़ने पर कहीं भी आतंकियों पर धावा बोलने से नहीं चूकेंगे।
https://twitter.com/hashtag/Afghanistan?src=hash
अमेरिकी सेना के मुताबिक, स्थानीय समय के अनुसार शाम 7.32 बजे सबसे बड़े गैर परमाणु बम गिराए गए। जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस कार्रवाई पर खुशी जताई और कहा कि हमें हमारी सेना पर गर्व है। अमेरिका के इस रिएक्शन के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर एक बम पाकिस्तान पर गिराने को कहा। 
https://twitter.com/hashtag/Afganistan?src=hash
लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अमेरिका ने अफगानिस्तान पर मदर ऑफ ऑल बॉम्ब से हमला कर के इसको बर्बाद किया है। वह अगर इस मिसाइल को पाकिस्तान पर दागता तो एक बार में ही सारी दुनिया की परेशानी हल हो जाती। लोगों ने यहां तक कहा कि हमें उम्मीद है कि अगला निशाना और ज्यादा सटीक होगा और पाकिस्तान ही होगा। 
https://twitter.com/hashtag/MOABBomb?src=hash
तो वहीं कुछ लोगों ने इस हमले पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, कि अमेरिका हमाशा क्लाइमेंट चेंज की बात करता है लेकिन अब वह लगातार हमले कर रहा है तब उसे क्लाइमेंट चेंज की चिंता नहीं है। 
https://twitter.com/hashtag/Afganistan?src=hash
अमेरिका के ‘GBU-43’ करीब 21,000 पाउंड (9,797 किलो) वजनी इस बम को वहां ‘मदर ऑफ ऑल बॉम्ब’ के नाम से जाना जाता है। ये जगजाहिर है कि अफगानी तालिबान के सभी सरगना और उनके परिवार पाकिस्तान के क्वेटा में रहते हैं। लिहाजा ISI को ये चिंता जरूर सताएगी कि क्या ट्रंप के निशाने पर क्वेटा भी होगा?
https://twitter.com/hashtag/LooneyLiberals?src=hash
एक तरफ जहां अमेरिका के राष्ट्रपति ने इस हमले पर खुशी जाहिर की है तो वहीं अफगानिस्तान ने इस हमले की कड़ी आलोचना की है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहा, “मैं अमेरिकी सेना की ओर से घातक गैर परमाणु बम गिराए जाने की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।” उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ नहीं, बल्कि अफगानिस्तानियों के खिलाफ और अमानवीय है।

Home / 71 Years 71 Stories / यूएस का अफगानिस्तान पर हमला: सोशल मीडिया पर बोले लोग- पाकिस्तान पर भी गिरा दो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो