scriptVistara Crisis : विस्तारा की भारी संख्या में उड़ानें हुईं रद्द, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कंपनी से मांगा जवाब | Vistara Airline Created ruckus in the sky Jyotiraditya Scandia's ministry shaken 70 Flights Cancelled 160 Flights Delayed Due To Pilot Shortage | Patrika News
राष्ट्रीय

Vistara Crisis : विस्तारा की भारी संख्या में उड़ानें हुईं रद्द, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कंपनी से मांगा जवाब

Vistara Pilot Shortage: विस्तारा एयरलाइंस की इतनी बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने और उड़ानों में देरी होने पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी कंपनी से जवाब मांग लिया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

नई दिल्लीApr 02, 2024 / 02:04 pm

Anand Mani Tripathi

vistara_airline_created_ruckus_in_the_sky_jyotiraditya_scandia_ministry_shaken.png

Vistara Pilot Shortage: पायलटों की कमी के कारण विस्तारा एयरलाइंस का परिचालन पूरे देश में 1 अप्रैल से गड़बड़ा गया है। अब तक विस्तारा की 50 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं और आज 70 उड़ानें रद्द होने की कगार पर हैं। इसके कारण हवाई अड्डे से लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय तक हाहाकार मचा हुआ है। निर्धारित यात्राओं को लेकर यात्री बहुत ही ज्यादा परेशान हो रहे हैं। अब तक नई दिल्ली की पांच फ्लाइट्स, बंगलूरू की तीन, कोलकाता की दो उड़ानें रद्द हो गई हैं। विस्तारा एयरलाइंस की इतनी बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द और देरी होने पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी कंपनी से जवाब मांगा है।

 

विस्तारा का विलय टाटा ग्रुप में होने जा रहा है। ऐसे में मानव संसाधन क्रू की संख्या कम कर सकता है। विस्तारा ने बताया है कि क्रू की कमी की वजह से बीते दिनों में बड़ी संख्या में उड़ान रदद की है और कई उड़ानों में देरी हुई है। ऐसे में हमने तय किया है कि अपने नेटवर्क में कनेक्टिविटी के लिए हम अपनी फ्लाइट्स की संख्या कम करेंगे।

 

दरअसल टाटा ग्रुप के पास एयर इंडिया और विस्तारा दोनों है। ऐसे में टाटा अब दोनों को मानव संसाधन और वेतनमान के लिहाज से एक करने जा रहा है। नई व्यवस्था में विस्तारा के पायलट्स को 40 घंटे की उड़ान के बदले तय सैलरी मिलेगी। अतिरिक्त घंटे की उड़ान के लिए उन्हें अलग से भुगतान किया जाएगा। विस्तारा के पायलट्स को अभी 70 घंटे की उड़ान के तहत सैलरी दी जाती है। इससे पायलट नाराज हैं।

Home / National News / Vistara Crisis : विस्तारा की भारी संख्या में उड़ानें हुईं रद्द, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कंपनी से मांगा जवाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो