scriptWaris Punjab De Chief Amritpal Singh not Arrested yet, know why? | 120 घंटे बाद भी 80 हजार पुलिस वालों के हाथ खाली, जानिए अब तक क्यों नहीं पकड़ा जा सका अमृतपाल | Patrika News

120 घंटे बाद भी 80 हजार पुलिस वालों के हाथ खाली, जानिए अब तक क्यों नहीं पकड़ा जा सका अमृतपाल

locationनई दिल्लीPublished: Mar 22, 2023 08:02:09 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

Operation Amritpal Singh: 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द बन चुका है। पांच दिनों से पुलिस उसके पीछे पड़ी है। लेकिन शातिर अमृतपाल सिंह हर बार पुलिस को चकमा देकर निकल जा रहा है।

amritpal_singh_2.jpg
Waris Punjab De Chief Amritpal Singh not Arrested yet, know why?

Operation Amritpal Singh: पुलिस के 80 हजार जवान और पांच दिनों का वक्त... पूरे राज्य की खाक छानने के बाद भी शातिर खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह अभी तक पुलिस की पहुंच से बाहर है। 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब की पुलिस पांच दिनों (120 घंटे) से अभियान छेड़ रखी है। लेकिन वो शातिर इतना होशियार है कि हर बार पुलिस को चकमा देकर निकल जा रहा है। ऐसे में अब पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं। क्या अमृतपाल इतना चालाक है कि हर बार पुलिस को मुंह की खानी पड़ रही है या फिर सिस्टम में कही कोई फॉल्ट भी है? कहीं ऐसा तो नहीं कि अमृतपाल को खोजने वाले ही उसे छिपा रहे हो? इन तमाम सवालों के बीच अभी तक जो बात सामने आई है उसमें दो चीजें बहुत क्लियर है। एक तो ये कि अमृतपाल सिंह बेहद शातिर है, दूसरा ये कि उसे मदद करने वालों की संख्या भी बहुत बड़ी है। जिससे वो अब तक कानून के लंबे हाथों की पकड़ में नहीं आ सका है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.