नई दिल्लीPublished: May 23, 2023 07:38:44 am
Paritosh Shahi
Weather Updates : उत्तर-पश्चिम भारत के कई राज्य भीषण गर्मी से झुलस रहे हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो से तीन दिन में देश के इन इलाकों में मौसम कैसा रहने वाला है।
weather update : देश के उत्तर-पश्चिम हिस्से में अगले दो से तीन दिनों में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग ने लू चलने की चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि दक्षिण हरियाणा, उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों, पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र और झारखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में लू की स्थिति बने रहने की संभावना है। उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के लिए लू की चेतावनी जारी की गई है। सोमवार को पश्चिमी राजस्थान में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस और पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान दर्ज किया गया था। उत्तर प्रदेश में गर्म मौसम की स्थिति में तेजी आने के साथ ही राज्य के दक्षिणी हिस्से लू की चपेट में आ गए हैं। जबकि राज्य के बाकी हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक रहा। इसके आलावा 25 मई से नौतपा शुरू हो जाएगा, जो 2 जून तक रहेगा इस दौरान भी गर्मी से राहत मिलने के आसार कम हैं।