डीके शिवकुमार को कर्नाटक CM क्यों नहीं बनाया गया? पढ़ें SWOT एनालिसिस
नई दिल्लीPublished: May 20, 2023 07:21:14 am
Karnataka CM : चार दिन की मशक्कत के बाद कर्नाटक का 'नाटक' खत्म हुआ। तय हुआ कि सिद्धारमैया CM और डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम होंगे। मुख्यमंत्री की दौड़ में शिवकुमार कहां मात खा गए, पढ़ें इस SWOT एनालिसिस में -


सिद्धारमैया vs डीके शिवकुमार, पढ़ें SWOT एनालिसिस
CM of Karnataka : कर्नाटक कांग्रेस में अब सब कुछ सेट है। 'फील गुड' का माहौल है। चार दिन चली लंबी खींचतान के बाद तय हुआ कि सिद्धारमैया CM और डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम होंगे। आज शनिवार, 20 मई को दोनों शपथ ग्रहण करेंगे। CM पद के लिए ये दो ही नाम थे। दोनों ही कद्दावर। एक पूर्व मुख्यमंत्री, दूसरा पार्टी अध्यक्ष। अन्ततः बाजी मारी सिद्धारमैया ने। आम जन के जेहन में सवाल है, DK क्यों पिछड़े? मुख्यमंत्री की दौड़ में शिवकुमार कहां मात खा गए, पढ़ें इस SWOT एनालिसिस में -