script108 एम्बुलेंस स्टॉफ ने अस्पताल के बाहर करवाई प्रसूति | 108 ambulance staff got out of the maternity hospital | Patrika News
नीमच

108 एम्बुलेंस स्टॉफ ने अस्पताल के बाहर करवाई प्रसूति

मनासा
अस्पताल के सामने ही बीती रात करीब 11 बजे 108 एम्बुलेंस के स्टॉफ ने सफल प्रसूति
कराई। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं

नीमचAug 26, 2015 / 01:35 am

शंकर शर्मा

Neemuch photo

Neemuch photo

नीमच। मनासा अस्पताल के सामने ही बीती रात करीब 11 बजे 108 एम्बुलेंस के स्टॉफ ने सफल प्रसूति कराई। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं। मनासा तहसील के ग्राम बर्डिया निवासी फूलाबाई पति पृथ्वीराज (23) को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों ने 24 अगस्त की रात 108 नंबर पर कॉल किया। एम्बुलेंस गांव पहुंची और प्रसूता को लेकर मनासा अस्पताल पहुंची। मनासा अस्पताल परिसर के नजदीक ही 108 एम्बुलेंस में मौजूद स्टाफ लक्ष्मीनारायण चौधरी एवं सहायक चालक चंद्रकान्त शर्मा ने गंभीरता दिखाई। आवाज देने पर अस्पताल से न तो कोई नर्स बाहर निकलकर आई और न ही कोई डॉक्टर।

लगातार स्थिति बिगड़ती देख 108 के ए?बूलेंस स्टॉफ ने ए?बूलेंस में ही प्रसूति कराने का निर्णय लिया और सफल डिलेवरी कराई। प्रसूता के परिजनों ने समय पर 108 के आने और विपरित परिस्थितियो में भी सफल डिलेवरी करवाने पर धन्यवाद दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो