scriptअतिथि विद्धानों की हड़ताल, इन्हें भुगतना पड़ रहा खामियाजा | atithi vidvaan news neemuch | Patrika News
नीमच

अतिथि विद्धानों की हड़ताल, इन्हें भुगतना पड़ रहा खामियाजा

अतिथि विद्धानों की हड़ताल, इन्हें भुगतना पड़ रहा खामियाजा

नीमचDec 14, 2019 / 01:25 pm

Subodh Tripathi

 More than one lakh 22 thousand consumers benefited

नीमच.

नीमच/रामपुरा. अतिथि विद्धानों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। पिछले 10 दिन से अतिथियों के हड़ताल पर जाने के कारण कई कक्षाओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।


इस संबंध में महाविद्यालय प्राचार्य सारा आत्तारी ने बताया कि अतिथियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। क्योंकि यहां पर परमानेंट स्टॉफ की कमी है। इस संबंध में हमने शासन को भी अवगत कराया है। पिछले 10 दिन से यहां शिक्षकों की हड़ताल चल रही है। जिससे विद्यार्थियों का काफी नुकसान हो रहा है। क्योंकि अगले माह होने वाली परीक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं। लेकिन अभी तक शासन द्वारा कोई भी आश्वासन ऐसा नहीं आया है जिससे हमारी चिंता दूर हो सके। कॉलेज में करीब 23 अतिथि विद्वान शिक्षकों का स्टॉफ है। जिनके हड़ताल पर जाने के कारण परमानेंट स्टॉफ को पूर्ति करना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। जिससे बच्चों का कोर्स भी पूरा नहीं हो पा रहा है। लेकिन हम सब मिलकर विद्यार्थियों को कोर्स पूरा कराने की कोशिश कर रहे हैं।

Home / Neemuch / अतिथि विद्धानों की हड़ताल, इन्हें भुगतना पड़ रहा खामियाजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो