scriptपहले हुआ था सूखा घोषित, इस बार यह पानी तोड़ेगा रिकार्ड | barish news | Patrika News
नीमच

पहले हुआ था सूखा घोषित, इस बार यह पानी तोड़ेगा रिकार्ड

पहले हुआ था सूखा घोषित, इस बार यह पानी तोड़ेगा रिकार्ड

नीमचAug 21, 2019 / 10:39 pm

Subodh Tripathi

Reservoir

Reservoir

नीमच. जहां वर्ष 2017-18 में जिले को सूखा ग्रस्त घोषित किया गया था। वहीं इस साल की बारिश पिछले कई सालों का रिकार्ड तोड़ती नजर आ रही है। क्योंकि अभी बारिश की सीजन पूर्ण होने में करीब 25 दिन से अधिक का समय है। उसके बावजूद जिले में औसत से अधिक और पिछले साल से करीब १५ ईंच अधिक बारिश हो चुकी है। जिससे साफ कहा जा सकता है कि आगामी दिनों में कुछ दिन ओर बारिश हो गई तो निश्चित ही इस साल की बारिश सबसे अधिक रहेगी।
यह बात हम नहीं कह रहे हैं। यह खुद आंकड़े बयां कर रहे हैं। क्योंकि पिछले साल १९ अगस्त तक मात्र 24.96 ईंच बारिश हुई थी। वहीं इस बार 19 अगस्त तक करीब 40.11 ईंच बारिश हो चुकी है। चुकी जिले की औसत करीब ३३ र्इंच है। ऐसे में निश्चित ही इस बार औसत से करीब 7 ईंच से अधिक बारिश हो चुकी है।

वर्ष 2017-18 में जिला हुआ था सूख ग्रस्त घोषित
वर्ष 2017-18 में जिले में काफी कम बारिश हुई थी, ऐसे में बारिश औसत का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई थी। इस कारण जिलेवासियों को पानी की भी काफी किल्लत झेलनी पड़ी थी। लेकिन इसके बाद दूसरे ही साल औसत से अधिक बारिश होने से जिलेवासियों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन गर्मी के दौरान इस साल भी जल संकट गहरा गया था। जिसमें निजी सोर्सों से तक पेयजल आपूर्ति करनी पड़ी थी।

Home / Neemuch / पहले हुआ था सूखा घोषित, इस बार यह पानी तोड़ेगा रिकार्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो