scriptआदिवासी युवक को चोर समझ जीप से बांधकर घसीटने से मौत, वीडियो वायरल के दो दिन बाद सक्रिय हुई पुलिस | Death due to being dragged by a jeep considering a tribal youth as a t | Patrika News
नीमच

आदिवासी युवक को चोर समझ जीप से बांधकर घसीटने से मौत, वीडियो वायरल के दो दिन बाद सक्रिय हुई पुलिस

– 2 दिन पहले हुई सिंगोली में घटना के बाद 8 लोगों पर किया प्रकरण दर्ज, पांच आरोपी गिरफ्तार

नीमचAug 29, 2021 / 10:13 am

Virendra Rathod

आदिवासी युवक को चोर समझ जीप से बांधकर घसीटने से मौत, वीडियो वायरल के दो दिन बाद सक्रिय हुई पुलिस

आदिवासी युवक को चोर समझ जीप से बांधकर घसीटने से मौत, वीडियो वायरल के दो दिन बाद सक्रिय हुई पुलिस

नीमच। सिंगोली थाना क्षेत्र के अथवाकलां गांव में एक युवक को चोर समझकर बेरहमी से मारपीट करते हुए और पिकअप वाहन से रस्सी से बांधकर घसीटते हुए वीडियों वायरल होने पर दो दिन से गहरी नींद में सोई थाना पुलिस को जगाते हुए एसपी सूरज कुमार ने संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और घटना जांच के बाद आठ लोगों के खिलाफ युवक की मौत होने पर धारा 302, 304 और एसटीएसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं वारदात में शामिल मुख्य आरोपी छीतर गुर्जर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और आठ के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पिकअप वाहन चालक को भी उनका साथ देने में आरोपी बनाया है। जिसके बाद जिला प्रशासन भी चेता और जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने पीडि़त परिवार को ४ लाख १२ हजार ५०० रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है।

आदिवासी युवक को चोर समझ जीप से बांधकर घसीटने से मौत, वीडियो वायरल के दो दिन बाद सक्रिय हुई पुलिस

पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा ने बताया कि थाना प्रभारी सिंगोली आरसी दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26 अगस्त को कान्हा उर्फ कन्हैयालाल भील की मानव वध व हत्या के प्रकरण में 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त पिकअप, कार एवं मोटर साईकल जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है। उन्होंने बताया कि दिनांक 7 अगस्त को फरियादी गोविन्द पता शंभुलाल नाई उम्र 21 साल निवासी नाईयों की डाबी थाना रतनगढ द्वारा रिपोर्ट की गई कि मैं ग्राम डाबी थाना रतनगढ़ मे रहता हूँ तथा खेती बाडी व बाल काटने का काम भी करता इस कारण से मै अपने गांव के आस पास के लोगो को जानता हूँ। दिनांक 25 अगस्त 2021 को रात्री 9 बजे मै ग्राम बाणदा मे भूतलाल भील के घर पर था तभी मुझे कान्हा उर्फ कन्हैयालाल पिता भाना भील निवासी बाणदा ने मोबाईल फोन कर उसके घर बुलाया, घर पर कान्हा उर्फ कन्हैयालाल भील व उसकी पत्नी नट्टी मिली थी थोडी देर बाद वहाँ पर कान्हा उर्फ कन्हैयालाल का साडू फोरू भील व कान्हा का ***** भेरू भील तथा शम्भू भील भी आ गए। हम सभी ने मिलकर रात्री 2 बजे तक शराब का सेवन किया, उसके बाद मै कान्हा के घर के बाहर सो गया था, फिर दि. 26 अगस्त को करीब 5 बजे कान्हा भील ने नींद से जगाया और बोला कि मेरी पली को मेरा साडू फोरू कही लेकर चला गया है, उसको ढूंढने चलना है तो मै अपनी साईन मोटर सायकल से कान्हा भील को पीछे बैठाकर उसके कहे अनुसार ग्राम बाणदा से ग्राम जेतल्या होता हुआ सिगोली नीमच रोड पर आते जाते लोगो से तलाश करते पुछते ग्राम अथवाकला फण्टा पर आ गए। मैने मोटर सायकल साईड मे खडी कर दी और कान्हा भील बाणदा रतनगढ तरफ से आने वाले वाहनो मे अपनी पत्नी की तलाश कर रहा था, फिर कान्हा भील अपने दोनो हांथो मे पत्थर लेकर रोड पर खड़ा हो गया तभी सुबह 6 बजे करीब बाणदा रतनगढ तरफ से मोटर सायकल पर छीतर गुर्जर दुधवाला निवासी पाटन का तेजगति से आया। जिसने कान्हा उर्फ कन्हैयालाल को जान बुझाकर सामने से जोददार टक्कर मार दी जिससे कान्हा उर्फ कन्हैयालाल मौके पर ही डामर रोड पर गिर गया। थोडा आगे छीतर गुर्जर भी मोटर सायकल सहित गिर गया। जिससे कान्हा भील को सिर मे ज्यादा चोटे लगी छीतर गुर्जर का दूध फैल गया और गिरने से छीतर को भी चोटे आई। जिससे मै काफी डर गया और मै अपनी मोटर सायकल लेकर अपने गाव डाबी चला गया। मुझे बाद में पता चला कि कान्हा भील की ईलाज दौरान नीमच अस्पताल में मौत हो गई है। उक्त रिपोर्ट पर से आरोपी छितर गुर्जर दुधवाला निवासी ग्राम पाटन के विरूद्ध अपराध क्रमांक 133/2021 धारा 304 भादवि व 3(2)(ङ्क) एससी/एसटी एक्ट का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।

 

छीतरमल गुर्जर निकला मुख्य आरोपी
विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा छीतरमल पिता जयराम गुर्जर उम्र 32 साल निवासी ग्राम पाटन को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किये जाने पर विवेचना के दौरान साक्ष्य के आधार पर प्रकरण मे धारा 302 भादवि ईजाफा किया जाकर आरोपी छीतरमल के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकल बजाज सीटी 100 कमांक एमपी 44 एमपी 6396 को जप्त कर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में संलप्ति अन्य व्यक्तियों के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जाकर अमरचंद्र पिता गोपी गुर्जर निवासी जेतलिया, महेन्द्र पिता रामचंद्र गुर्जर निवासी जेतलिया,लक्ष्मण पिता जयराम गुर्जर निवासी ग्राम पाटन, धीरज धाकड निवासी ग्राम चल्दू, सत्तू डाक्टर निवासी ग्राम पाटन, गोपाल पिता लालू गुर्जर निवासी पाटन, एवं लोकश बलाई निवासी सिंगोली पीकअप डायवर को नामजद किया गया है। मुख्य आरोपी छीतरमल के अतिरिक्त महेन्द्र गुर्जर संरपच पति निवासी जेतलिया को मय कार कमांक आरजे 09-सीसी-0684 के जप्त कर, गोपाल पिता लालू गुर्जर निवासी पाटन, लोकेश पिता नारायण बलाई (पिकअप ड्रायवर) निवासी सिंगोली,लक्ष्मण गुर्जर निवासी पाटन को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मे दिखाई पड़ रही व घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन आरजे 02-जीबी-2925 को जप्त कर लिया गया है। प्रकरण में अन्य आरोपियों की शिनाख्तगी एवं गिरफ्तारी के प्रयास किये जाकर विवेचना जारी है। गिरप्तार आरोपी-01. छीतरमल पिता जयराम गुर्जर उम्र 32 साल निवासी ग्राम पाटन थाना सिंगोली,महेन्द्र पिता रामचंद्र गुर्जर उम्र 40 साल निवासी जेतलिया ( संरपच पति)गोमाला पिता लालू गुर्जर उम्र 40 साल निवासी पाटन,लोकेश पिता नारायण बलाई उम्र 21 साल निवासी सिंगोली, लक्षमण पिता जयराम गुर्जर निवासी ग्राम पाटन पुलिस ने एक मोटर साईकल बजाज सीटी 100 कमांक एमपी 44 एमपी 6396, स्विष्ट कार कमांक आर/09 सीसी 0684, पिकअप वाहन आरजे 02 जीबी 2925 को जब्त कर लिया गया है।

Home / Neemuch / आदिवासी युवक को चोर समझ जीप से बांधकर घसीटने से मौत, वीडियो वायरल के दो दिन बाद सक्रिय हुई पुलिस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो